Share Market Down Today: आज क्यों गिर रहा Share Market? जानें इसकी वजह

Share Market Down Today

Share Market Down Today: गुरुवार को भारत के शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली जिससे निवेश करने वाले लोगों की चिंता बढ़ गई है। Sensex में 7 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि निफ्टी 25150 के नीचे आ गया है इस गिरावट के पीछे की मुख्य वजह जो शेयर मार्केट को प्रभावित कर रही है वह इस प्रकार है।

Share Market Down Today
Share Market Down Today

टीसीएस के कमजोर नतीजे

देश की टॉप आईटी कंपनी TCS के Q1 के नतीजे जैसी उम्मीद से उससे ज्यादा कमजोर रहे कंपनी का मुनाफा और रेवेन्यू का दाम दोनों ही घर चुका है जिससे आईटी सेक्टर में निवेश करने वाले लोगों में चिंता सी हो गई है इसका सीधा असर निफ़्टी आईटी इंडेक्स पर पड़ेगा जो लगभग 1.7% तक टूट चुका है।

अमेरिका का टैरिफ खतरा

संभावित टैरिफ बढ़ाने के लिए अमेरिका में इस खबर से वैश्विक बाजार में हलचल मच गई है अमेरिका ने चीन और अन्य देश के साथ टैरिफ बढ़ाने की प्लानिंग की है जिससे अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर भी असर पड़ सकता है हालांकि इसका असर भारतीय Share Market पर भी देखने को मिल रहा है।

और पढ़ें: कौन हैं Priya Nair? जो बनने जा रही हैं HUL की नई MD और CEO

कच्चे तेल की कीमतों में उछाल

रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के कारण कच्चे तेल की कीमत बढ़ चुकी है इससे भारत जैसे तेल आया तक देश की मुद्रा और वित्तीय बाजार काफी ज्यादा प्रभावित हो रहे है। निवेश करने वाले व्यक्तियों व महंगाई और आयात बिल बढ़ाने की चिंता सता रही है।

तकनीकी कमजोरी

कई सारे विश्लेषण के अनुसार हमें पता चलता है कि Share Market पहले से ही एक हाई वैल्यूएशन पर ट्रेंड कर रहा था, ऐसे में जैसे ही कोई नेगेटिव न्यूज़ बाजार में आई वैसे ही बाजार में बड़ी गिरावट आ गई थी। तकनीकी रूप से बाजार ओवरबोर्ड स्थिति में मौजूद था जिससे कलेक्शन की संभावना पहले से थी।

अब कुल मिलाकर कमजोर कॉर्पोरेट नतीजे और वैश्विक अनिश्चित तेल कीमत में उछाल और तकनीकी दबाव से आज के दिन Share Market को काफी नीचे कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *