Site icon SHABD SANCHI

SHARE MARKET: बैंकिंग, आईटी सेक्टर के शेयरों में अंतिम दिन तेजी, इतना बढ़ा मुनाफा!

SHARE MARKET में शामिल 30 शेयरों में से 27 में तेजी और 3 में गिरावट है, निफ्टी के 50 शेयरों में से 49 में तेजी और 1 में गिरावट देखी जा रही

हफ्ते के आखिरी कारोबारी (SHARE MARKET) दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा बढ़कर 79,620 के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी में भी 200 अंकों से ज्यादा की बढ़त है और यह 24,330 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 27 में तेजी और 3 में गिरावट है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 49 में तेजी और 1 में गिरावट देखी जा रही है।

एशियाई बाजार (SHARE MARKET) में आज तेजी

इंफोसिस (INFOCIS), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI BANK), टीसीएस (TCS) और एचडीएफसी बैंक (HDFC BANK) बाजार को ऊपर खींच रहे हैं। बाजार (SHARE MARKET) को बढ़ाने में इंफोसिस का सबसे ज्यादा 97.68 अंक का योगदान रहा। अभी एक भी स्टॉक ऐसा नहीं है जो सेंसेक्स को नीचे ला सके। एशियाई बाजार में आज तेजी देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 1.58% और हांगकांग का हैंग सेंग 1.99% ऊपर है। चीन का शंघाई कंपोजिट 0.38% ऊपर और कोरिया का कोस्पी 1.51% नीचे है।

SHARE MARKET में निवेशक बिकवाली कर रहे

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 8 अगस्त को ₹2,626.73 करोड़ के शेयर बेचे। इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने ₹577.30 करोड़ के शेयर खरीदे। यानी विदेशी निवेशक अभी भी बिकवाली कर रहे हैं। गुरुवार को अमेरिकी बाजार का डाउ जोंस 1.76 फीसदी बढ़कर 39,446 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक में भी 2.87% की तेजी आई, यह 16,660 के स्तर पर बंद हुआ। S&P500 2.30% की गिरावट के साथ 5,319 पर बंद हुआ।

तीन दिनों में कुल 4.45 गुना सब्सक्राइब

ओला इलेक्ट्रिक (OLA ELECTRIC) मोबिलिटी के शेयर स्टॉक एक्सचेंज पर सपाट सूचीबद्ध हुए। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी का शेयर इश्यू प्राइस केवल ₹76 पर लिस्ट हुआ था। वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर शेयर इश्यू प्राइस से 0.01% नीचे ₹75.99 पर लिस्ट हुआ। यह आईपीओ 2 अगस्त से 6 अगस्त तक निवेशकों के लिए खुला था। इस आईपीओ को तीन कारोबारी (SHARE MARKET) दिनों में कुल 4.45 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

IPO के लिए 14 अगस्त तक बोली

सरस्वती साड़ी डिपो लिमिटेड का प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव यानी आईपीओ 12 अगस्त को खुलेगा। निवेशक (SHARE MARKET) इस आईपीओ के लिए 14 अगस्त तक बोली लगा सकेंगे। कंपनी के शेयर 20 अगस्त को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर सूचीबद्ध होंगे। इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹152-₹160 तय किया गया है। खुदरा निवेशक न्यूनतम एक लॉट यानी 90 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं।

Exit mobile version