Share Market में मची तबाही! 3 दिन में 13 लाख करोड़ का नुकसान, पढ़ें पूरी खबर

Share Market

Share Market: भारत के share market में बीते तीन दिनों से भारी गिरावट देखने को मिल रही है सेक्स और निफ्टी कंपनी में आई गिरावट से निवेश करने वाले लोगों की नींद उड़ गई है। सिर्फ तीन ट्रेडिंग सेशंस में निवेशक करने वाले को करीब 13 लाख करोड रुपए का नुकसान हो चुका है इस गिरावट से बाजार में अब डर का माहौल बन चुका है।

Share Market
Share Market

कितना टूटा बाजार?

पिछले शनिवार तक की आंकड़ों के अनुसार बाजार का आंकड़ा इस प्रकार है।

  • सेसिक्स कंपनी में तीन दिनों से लगभग 1836 अंक गिरा है यानी लगभग 2.2% की गिरावट हुई है।
  • वहीं निफ्टी 50 कंपनी ने लगभग 2.1% का नुकसान अब तक देखा है।
  • हालांकि सोमवार को सेसेक्स कंपनी में 80,891 के लेवल पर बंद हुआ था जो करीब 572 अंकों की गिरावट को दिखा रहा है।
  • दूसरी ओर निफ्टी कंपनी में 24680 पर बंद हुआ है जिसमें 156 अंक की गिरावट दर्शा रही है।

क्यों आई इतनी बड़ी गिरावट?

दरअसल अचानक इतनी गिरावट आने की वजह निम्न प्रकार से बताई जा रही है।

  • भारत अमेरिका ट्रेड डील में हो रही है दिल्ली जिसके कारण दोनों देशों के बीच व्यापार समझौता अटका हुआ है जिससे वैश्विक निवेश करने वालों में अनिश्चितता बढ़ी है।
  • विदेश के निवेशक कोई बिकवाली लगातार हो रही है जिससे एफबीआई की बिकवाली ने बाजार पर दबाव डाला है। अब पिछले 5 दिनों में ही इन्होंने 13500 करोड़ के आसपास के निकासी करली है।
  • कहीं कंपनियों के q1 रिजल्ट अनुमान से कमजोर ही रहे जिससे सेंटीमेंट पर भी असर पड़ता जा रहा है।

और पढ़ें: अगस्त में सस्ता हो जाएगा Gold? जानें अगले महीने क्या रहेगा सोने का हाल

किन सेक्टर्स को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान?

बैंकिंग मेटल और रियल्टी सेक्टर सबसे ज्यादा प्रभावित होते देखे गए हैं।
हालांकि फार्मा, एफएमसीजी और आईटी जैसे डिफेंसिव सेक्टर में भी कुछ हद तक इसे संभालने की कोशिश हुई है।

निवेशकों के लिए क्या सबक?

शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव होना तो आम सी बात है लेकिन इतनी बड़ी गिरावट अचानक हो जाना आर्थिक और राजनीतिक रूप से होने वाले अनिश्चितता को दर्शाती है लॉन्ग टर्म पर निवेश करने वाले लोगों के लिए इस मौके को सही स्टॉक में निवेश के रूप में हम देख सकते हैं लेकिन शॉर्ट टर्म वाले निवेश करने वाले लोगों को सतर्क होने की जरूरत है।

तीन दिनों में 13 लाख करोड रुपए का नुकसान कोई छोटी सी बात नहीं होती है इस समय निवेश करने वाले लोगों को जल्दबाजी में फैसला लेने से बचना चाहिए और शेयर मार्केट की चाल को अच्छी तरह समझना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *