IPL 2025 : शार्दुल ठाकुर भले ही आज आईपीएल खेलते नजर आते हों, लेकिन आपको याद होगा कि नीलामी के दौरान दस टीमों में से किसी ने भी उन पर कोई बोली नहीं लगाई थी। लेकिन जब वे आए तो उन्होंने न सिर्फ धमाकेदार शुरुआत की, बल्कि नया इतिहास भी रच दिया। आईपीएल मेगा ऑक्शन के दौरान अनसोल्ड रहने वाले खिलाड़ी ने पहले हफ्ते में ही पर्पल कैप अपने नाम कर ली। इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है। इस बीच शार्दुल आईपीएल में एक खास शतक लगाने में भी कामयाब रहे।
अनसोल्ड रहने के बाद शार्दुल ने कैसे वापसी की?
आईपीएल मेगा ऑक्शन में शार्दुल ठाकुर को कोई खरीददार नहीं मिला। वे अनसोल्ड रहे। इसके बाद जब लखनऊ सुपर जायंट्स के मोहसिन खान चोटिल हो गए और उन्हें बाहर होना पड़ा तो अचानक वे एलएसजी के लिए आईपीएल में उतर गए। शार्दुल ने यह भी बताया कि इसके पीछे की पूरी कहानी क्या है। सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच की पहली पारी जब खत्म हुई तो शार्दुल ने कहा कि यह सब होता रहता है। उन्होंने कहा कि ऑक्शन उनके लिए एक बुरा दिन रहा। उन्होंने कहा कि उनके गेंदबाजों के चोटिल होने की वजह से सभी ने उनसे संपर्क किया। उन्होंने कहा कि जहीर खान की मौजूदगी में उन्हें यह ऑफर स्वीकार करना पड़ा। शार्दुल ने कहा कि क्रिकेट में आपको ऐसे उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ता है।
आईपीएल में शार्दुल ठाकुर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी। IPL 2025
शार्दुल ठाकुर ने जहां पहले मैच में अपनी टीम के लिए दो ओवर में दो विकेट लिए, वहीं दूसरे मैच में उन्होंने चार विकेट लिए। पहले और दूसरे मैच में समानता यह रही कि पहले मैच में भी उन्होंने पहले ओवर में दो विकेट लिए और दूसरे मैच में भी उन्होंने पहले ओवर में दो विकेट लिए। एक समय वह हैट्रिक के भी करीब थे, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। शार्दुल ठाकुर ने चार ओवर में सिर्फ 34 रन देकर चार विकेट लिए। यह उनके आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।
शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल में 100 विकेट पूरे किए। IPL 2025
इस मैच में चार विकेट लेकर शार्दुल ने अपने विकेटों की संख्या भी 100 पहुंचा दी। आईपीएल करियर की बात करें तो अब तक शार्दुल ठाकुर ने 97 मैच खेलकर 100 विकेट लिए हैं। उन्होंने कई बार एक मैच में चार विकेट लिए हैं, लेकिन अपने पंजे नहीं खोल पाए हैं। वहीं, भारत के लिए अब तक 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर उन्होंने 33 विकेट अपने नाम करने में सफलता हासिल की है।
Read Also : SRH vs LSG: हैदराबाद को हराकर लखनऊ ने खोला जीत का खाता