टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और महज 28 गेंदों में 73 रनों की शानदार पारी खेली
NEW DELHI: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए नजरअंदाज किए गए शार्दुल ठाकुर (SHARDUL THAKUR) ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया है। नागालैंड के खिलाफ खेले जा रहे मैच में शार्दुल ने बल्ले से खूब धमाल मचाया। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और महज 28 गेंदों में 73 रनों की शानदार पारी खेली। शार्दुल ने 260 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए अपनी पारी के दौरान 2 चौके और 8 छक्के लगाए। शार्दुल की विस्फोटक पारी की बदौलत मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 403 रन बनाए।
नागालैंड का गेंदबाजी आक्रमण तहस नहस
मुंबई के लिए आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी करने आए शार्दुल ठाकुर ने बल्ले से तहलका मचा दिया। शार्दुल ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए महज 28 गेंदों में 73 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी में स्टार ऑलराउंडर ने 2 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के लगाए। 260 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए शार्दुल ने नागालैंड के गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस कर दिया।
यह भी पढ़ें- ROHIT SHARMA RETIREMENT: संन्यास की खबरों पर लगाया विराम, साफ साफ कही बात!
SHARDUL THAKUR के खेली तूफानी पारी
शार्दुल की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत मुंबई की टीम 400 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रही। शार्दुल (SHARDUL THAKUR) के अलावा टीम के लिए आयुष म्हात्रे ने 181 रनों की यादगार पारी खेली। वहीं, अंगकृष रघुवंशी ने 56 रन का योगदान दिया, जबकि सिद्धार्थ ने 39 रन बनाए। 17 साल के बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया।
यशस्वी जयसवाल का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटा
इस पारी में आयुष ने 15 चौके और 11 छक्के लगाकर 181 रन बनाए। इस पारी के साथ आयुष ने यशस्वी जयसवाल का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। वह लिस्ट-ए क्रिकेट में 150 या उससे अधिक रन बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। आयुष ने यह उपलब्धि 17 साल और 168 दिन की उम्र में हासिल की है, जबकि यशस्वी ने 17 साल और 291 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी।