Shardiya Navratri Ashtami Upaay: नवरात्रि के पावन पर्व में देवी मां के 9 अलग-अलग स्वरूपों की आराधना की जाती है। ऐसे में अष्टमी तिथि को मां के 8 वें रूप महागौरी की पूजा का विशेष महत्व है। कहा जाता है की मां महागौरी अति करुणामयी हैं और उनकी कृपा से साधक के समस्त दुख, दरिद्रता अशांति दूर हो जाती है। महागौरी की विशेष पूजा कर साधक अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य का वरदान प्राप्त करता है और आज के इस लेख में हम आपको महा अष्टमी के दिन महागौरी की विशेष पूजा विधि और विशेष उपाय बताने वाले हैं ताकि आप भी अपने परिवार के स्वास्थ्य हेतु प्रार्थना कर सके।

2025 में महाष्टमी का तिथि और शुभ मुहूर्त
बता दे वर्ष 2025 में शारदीय नवरात्रों में अष्टमी तिथि आश्विन शुक्ल पक्ष की अष्टमी पर पड़ रही है। यह तिथि 29 सितंबर 2025 शाम 4:31 से आरंभ हो रही है और तिथि का समापन 30 सितंबर 2025 शाम 6 बजकर 08 मिनट पर हो रहा है ऐसे में यह तिथि 30 सितंबर 2025 को मान्य मानी जाएगी। इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह से लेकर शाम 6 बजे तक है। ऐसे में इस दौरान मां महागौरी की पूजा अर्चना की जा सकती है और विशेष उपाय किए जा सकते हैं।
महागौरी को प्रसन्न करने के कुछ विशेष उपाय
धन और वैभव प्राप्ति हेतु: महाअष्टमी के दिन यदि साधक महागौरी को खीर या दूध से बनी मिठाई का भोग लगता है और बाद में इसे प्रसाद के रूप में सबको बनता है तो इससे साधक को मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है
संतान सुख प्राप्ति के लिए: जिन दंपतियों की लंबे समय से संतान नहीं हो रही वे इस दिन सफेद वस्त्र में चावल कपूर और मिश्री बांधकर मां को अर्पित करें और इसे पोटली में बांध कर मंदिर में रख दे इससे संतान प्राप्ति के योग बनते हैं।
और पढ़ें: पाना चाहते हैं शत्रुओं पर विजय तो विजयदशमी पर करें यह उपाय
स्वास्थ्य लाभ हेतु: लंबे समय से यदि आपके घर में कोई बीमार है और तबीयत ठीक नहीं रहती तो आप इस दिन मां महागौरी को सफेद कपड़े और गाय का दूध चढ़ाएं और माता के नाम की 11 माला का जाप करें।
ग्रह शांति और वास्तु दोष निवारण हेतु: महाष्टमी के दिन रात को घर के उत्तर पूर्व दिशा में घी का दीपक जलाकर मां महागौरी का ध्यान करें इससे नकारात्मकता नष्ट होती है और सुख शांति आती है।
विवाह बाधा दूर करने के लिए: जिन कन्याओं का विवाह नहीं हो पा रहा वे महा अष्टमी के दिन मां महागौरी को सिंदूर, श्रृंगार सामग्री और लाल पुष्प अर्पित करें इस विवाह योग बनते हैं।