Site icon SHABD SANCHI

Sharad Pawar Z Plus security : केंद्र के जेड प्लस सुरक्षा देने पर शरद पवार बोले – ‘जासूसी करेंगे’

Sharad Pawar Z Plus security : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पूर्व केंद्र सरकार ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार की सुरक्षा बढ़ा दी है। केंद्र ने शरद पवार को जेड प्लस सुरक्षा कवर दिया गया है। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जेड प्लस सुरक्षा मिलने पर शरद पवार ने इसे भाजपा की साजिश बताया। उन्होंने केंद्र के फैसले पर हैरानी जताते हुए कहा कि भाजपा उनकी जासूसी करना चाहती है।

शरद पवार को मिली जेड प्लस सुरक्षा (Sharad Pawar Z Plus security)

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच केंद्र सरकार ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की है। जिससे महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मच गई। वहीं महायुति गठबंधन की विरोधी महा विकास आघाड़ी के एनसीपी दल के नेता शरद पवार की सुरक्षा बढ़ाई जाने पर विपक्ष हैरान है। शरद पवार ने इसे चुनाव को लेकर केंद्र की साजिश बताया।

पवार के साथ दो भाजपा नेता को मिली सुरक्षा

बुधवार को केंद्र सरकार द्वारा जेड प्लस सुरक्षा (Sharad Pawar Z Plus security) मिलने पर 83 वर्षीय शरद पवार ने बताया कि केंद्र के इस फैसले के पीछे का कारण उन्हें पता नहीं हैं। उन्होंने कहा, “गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने मुझे बताया कि सरकार ने तीन लोगों को जेड प्लस सुरक्षा देने का फैसला किया है और मैं उनमें से एक हूं। मैंने पूछा कि अन्य दो कौन हैं। मुझे बताया गया कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हैं।”

शरद पवार को केंद्र पर शक (Sharad Pawar Z Plus security)

शरद पवार ने जेड प्लस सुरक्षा (सशस्त्र वीआईपी सुरक्षा कवर की उच्चतम श्रेणी) को लेकर मीडिया के सामने चुटकी ली। उन्होंने कहा कि यह केंद्र की कोई साजिश हो सकती है। शरद पवार ने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहें हैं, केंद्र सरकार जासूसी कर उनके बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, “मेरी प्रामाणिक जानकारी प्राप्त करने का ये एक तरीका हो सकता है, क्योंकि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नजदीक हैं।”

क्या शरद पवार पर था खतरा?

शरद पवार को मिली जेड प्लस सुरक्षा कवर (Sharad Pawar Z Plus security) में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 55 सशस्त्र कर्मियों की एक टीम को तैनात किया गया है। यानी चुनाव के दौरान शरद पवार मजबूत सुरक्षा के घेरे में रहेंगे। अधिकारिक सूत्र ने बताया कि केंद्र एजेंसियों ने पवार पर खतरे की आकलन समीक्षा की थी। जिसके बाद पवार के लिए मजबूत सुरक्षा कवर की सिफारिश की गई थी।

विपक्षी MVA ka हिस्सा हैं शरद पवार

महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाड़ी (MVA) का दबदबा लोकसभा चुनाव के दौरान बढ़ गया है। शरद पवार की एनसीपी एमवीए गठबंधन का हिस्सा है। उनके साथ कांग्रेस और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) भी एमवीए का हिस्सा है। एमवीए ने राज्य में 48 सीटों में से 30 सीटें जीतकर लोकसभा चुनावों में अच्छा प्रभाव छोड़ा।

Also Read : Jammu Kashmir Election 2024 : जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ेगी नेशनल कॉन्फ्रेंस

Exit mobile version