Site icon SHABD SANCHI

चुनाव आयोग की टिप्पणी पर Sharad Pawar ने मोदी सरकार को घेरा।

Sharad Pawar cornered Modi government : चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। हालांकि, महाराष्ट्र और झारखंड में भी विधानसभा चुनाव होने हैं। लेकिन चुनाव आयोग ने सिर्फ जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के लिए ही चुनाव की घोषणा की। एक सवाल के जवाब में आयोग ने कहा कि चार जगहों पर एक साथ चुनाव कराने के सुरक्षा बलों को तैनात किया जाएगा।

Read Also : http://Sabarmati Ex. Derail: कानपुर रेल हादसे में साजिश , साबरमती डिरेल होने की IB करेगी जांच

इसलिए अभी दो जगहों पर चुनाव की घोषणा की गई है। अब इस पर एनसीपी (सपा) प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अपने भाषण में एक ओर कहते हैं कि देश के चुनाव एक साथ होने चाहिए। लेकिन दूसरी ओर सिर्फ जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में ही चुनाव की घोषणा की गई। जबकि, झारखंड और महाराष्ट्र में चुनाव की घोषणा नहीं की गई। यह बाते अब दो तरफा सिद्ध हुईं।

मोदी को ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की चुनौती दी

शरद पवार ने कहा कि सरकार चार राज्यों में विधानसभा चुनाव नहीं करा सकती और पूरे देश में एक साथ सभी विधानसभाओं के चुनाव कराने की बात करती है। शरद पवार ने नरेंद्र मोदी को ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की चुनौती दी। शरद पवार ने यह भी कहा कि देश को इस समय शांति की जरूरत है।

उन्होंने आगे कहा कि लाल किले पर प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरे देश में एक साथ चुनाव होने चाहिए। प्रधानमंत्री से यह बात कहे 12 घंटे भी नहीं हुए थे कि चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में चुनाव की घोषणा कर दी। लेकिन झारखंड और महाराष्ट्र में चुनाव की घोषणा नहीं की गई।

Sharad Pawar ने पीएम को घेरा

शरद पवार ने कहा कि जब प्रधानमंत्री सभी राज्यों में एक साथ चुनाव कराने की नीति प्रस्तावित कर रहे हैं, तो महाराष्ट्र में चुनाव की घोषणा न करना एक तरह का विरोधाभास है। शरद पवार शनिवार को नागपुर जिले के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों से बातचीत की।

Exit mobile version