Shamita Shetty on Bigg Boss Reality Show: रियलिटी शो का प्यार या बस दिखावा? शमिता शेट्टी ने थोड़ी चुप्पी

Shamita Shetty on Bigg Boss Reality Show

Shamita Shetty on Bigg Boss Reality Show: रियलिटी शो बिग बॉस का घर सिर्फ झगड़े और टास्क के लिए मशहूर नहीं बल्कि यहां कई बार ऐसी प्रेम कहानी भी जन्म लेती है जो दर्शकों के दिलों में घर कर जाती है। इनमें से एक कहानी है शमिता शेट्टी और राकेश बापट कि, जब यह दोनों पहली बार OTT सीजन में नजर आए थे तो दोनों की नोक झोंक, केयरिंग मोमेंट्स, रोमांटिक केमिस्ट्री ने फैन्स को इन दोनों का दीवाना बना दिया। दर्शकों ने तो इन्हें #shara नाम से पुकारना भी शुरू कर दिया था।

Shamita Shetty on Bigg Boss Reality Show
Shamita Shetty on Bigg Boss Reality Show

शमिता शेट्टी और राकेश बापट का bigg boss वाला प्यार

जी हां, शमिता शेट्टी और राकेश बापट की कहानी किसी से नहीं छपी। जी हां, शमिता शेट्टी और राकेश बापट दोनों को बिग बॉस OTT सीजन 1 साल 2021 में एक साथ बुलाया गया था। शो का प्रीमियर 8 अगस्त 2021 को VOOT पर हुआ था और करण जौहर इसके होस्ट थे। इस सीजन के दौरान शमिता शेट्टी और राकेश बापट के बीच काफी नजदीकी भी बड़ी, लोगों को लग रहा था कि इन दोनों का रिलेशनशिप आगे जरूर कुछ रंग लाएगा। हालांकि शमिता शेट्टी को सलमान खान वाले बिग बॉस 15 में भी बुलाया गया। वहां राकेश बापट को वाइल्ड कार्ड के रूप में भी आमंत्रित किया गया लेकिन दोनों के मतभेद वहां साफ़ दिखाई देने लगे।

और पढ़ें: बिग बॉस 19 घर में मचा बवाल तीन सितारे जिन्होंने बढाई घर की टेंशन

बता दे, हाल ही में शमिता शेट्टी से इस बारे में की गई बातचीत में उन्होंने दिल खोलकर बताया है कि उनका रिश्ता राकेश बापट के साथ बिग बॉस हाउस में ही बना। क्योंकि यदि यह दोनों बाहर मिलते तो दोनों का रिश्ता बिल्कुल भी ना टिकता। शमिता शेट्टी ने इस दौरान यह भी कहा कि शो के दौरान अकेलापन लोगों को एक दूसरे का सहारा बना देता है और शमिता शेट्टी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। राकेश बापट उनकी ताकत बने और शमीता ने भी इमानदारी से रिश्ते को निभाया लेकिन असल जिंदगी में जब दोनों की सोच और प्रायोरिटी टकराई तो साथ चलना मुश्किल हो गया।

लाइफ पार्टनर या शो पार्टनर?

इस इंटरव्यू के दौरान शमिता शेट्टी ने बताया कि क्यों बिग बॉस में रिश्ते आसानी से बनने लगते हैं? उन्होंने स्पष्ट किया कि अकेलेपन की वजह से लोग रिश्तों में जल्दी कूदने पड़ते हैं, क्योंकि वहां लोगों के पास कोई इमोशनल सपोर्ट नहीं होता। बिग बॉस जैसे घर में रहने के लिए आपको इमोशनल सपोर्ट की जरूरत होती है। ऐसे में यदि कोई व्यक्ति आपका सपोर्ट कर रहा है, आपकी ताकत बनकर खड़ा है तो वहां नज़दीकियां बनना काफी वाजिब है। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि लोग बिग बॉस के बाहर निकलने के बाद हकीकत की दुनिया में टिक नहीं पाते। ऐसे में बिग बॉस के कंटेस्टेंट को यह तय करना चाहिए कि सामने वाला सच में लाइफ पार्टनर है या बस शो पार्टनर?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *