Shamita Shetty Got Trolled: 15 अगस्त 2025 को भारत अपने 79वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने में व्यस्त था, लेकिन बॉलीवुड अभिनेत्री शमिता शेट्टी के एक वायरल वीडियो (shamita shetty viral video of independance day) ने इंटरनेट पर अलग ही बहस को अंजाम दे दिया। इस वीडियो में वह अपने परिवार के साथ एक समारोह में राष्ट्रगान के समय नजर आ रही हैं। राष्ट्रगान के दौरान शमिता के खड़े रहने के व्यवहार को लेकर फैन्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

दरअसल इस वीडियो कि जब शुरुआत होती है तो देखा जा सकता है कि आसपास का माहौल पूरी तरह से गंभीर है परिवार के लोग एकदम सावधान मुद्रा में खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, राज कुंद्रा (raj kundra) के चेहरे पर पूरी गंभीरता देखी जा सकती है। वही शमिता राष्ट्रगान (national anthem of india) के समय हिलती डुलती नजर आती हैं।
उनके चेहरे के भाव भी अजीब से थे।अब उनका यही कोल्ड व्यवहार ट्रोलिंग का कारण बन रहा है। ट्रोलिंग का लेवल इतना ज्यादा गिर गया कि लोग शमिता के पहनावे से लेकर उनके चेहरे उनकी बॉडी तक पर भद्दी भद्दी टिप्पणियां करने लगे। ट्रोलिंग इस हद तक बढ़ गई कि इसमें शमिता की निजी जिंदगी (shilpa shetty’s sister) की बातों को भी उछाला जाने लगा।
सेलिब्रिटीज की ज़िंदगी का हिस्सा बन चुकी है ट्रोलिंग
यह कोई अनोखी घटना नहीं है कि सेलिब्रिटीज़ स्वतंत्रता दिवस जैसे अवसरों पर हो रही मामूली भूल के कारण ट्रोलिंग का शिकार बनते हैं। शमिता पहली नहीं हैं और न ही आखिरी होंगी। शमिता (kaun hai shamita shetty) को विभिन्न तरह के प्लेटफार्म पर मीम बनाकर खूब ट्रोल किया गया।
कोई शमिता को देशभक्ति की परिभाषा पढ़ाता दिखाई दिया तो कोई शमिता को पहनावेके बारे में बताता दिखाई दिया। गाली देने वालों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। आजादी के दिन लोग दूसरों को बता रहे हैं कि उन्हें कैसे रहना चाहिए ,यह भी अपने आप में कितनी हंसी की बात है।
और पढ़ें: बॉर्डर 2 का धमाका सनी देओल फिर भरेंगे रणभूमि में हुंकार
सोशल मीडिया पर छाया है ट्रोलिंग कल्चर
शमिता का यह वीडियो थोड़ा सा अजीब व्यवहार दिखा सकता है, लेकिन क्या उसके लिए उन्हें ट्रोल करना ठीक है? क्या सेलिब्रिटीज (celebrity social media trolling)के छोटे-छोटे एक्शंस को भी अपने लेंस से देखना जरूरी है? क्या हमें उनको कुछ देर के लिए उनका निजी जीवन जीने के लिए छोड़ देना नहीं चाहिए?
आखिर में यही कहा जा सकता है कि शमिता शेट्टी का यह वीडियो (shamita shetty got trolled for clothes) हमें एक बार फिर यह याद दिलाता है कि सोशल मीडिया पर लोग किसी भी बात को मुद्दा बना सकते हैं, इसलिए हमें अपने आसपास पॉजिटिव माहौल रखना चाहिए।जिससे लोग ऐसी बेवकूफी में न पड़ें। स्वतंत्रता दिवस जैसे अवसरों का उद्देश्य हमें एकजुट करने में होना चाहिए न कि ऐसी फालतू की बातों को लेकर बहस करने में।