Site icon SHABD SANCHI

एमपी में शर्मनाक घटना! प्रग्नेट प्रेमिका से प्रेमी समेत दो लोगो ने किया गैंगरेप फिर घाटी से फेक दिया

दमोह। एमपी के दमोह जिले से एक मानवता को शर्मशार करने वाली घटना सामने आ रही है। यहा कटनी की रहने वाली एक युवती से उसका प्रेमी समेत दो लोगो ने गैंगरेप करके उसे दमोह जिले की एक घाटी में फेंक दिए। युवती को घायल अवस्था में ईलाज के लिए अस्तपाल में भर्ती कराया गया है। यह घटना दमोह जिले के जबेरा थाना क्षेत्र के सिंग्रामपुर चौकी के तेलनमार के घाटी की है।

ईलाज कराने के बहाने ले गए आरोपी

पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि वह 7 माह की प्रग्नेंट है और उसका पेट लगातार बढ़ रहा था। उसने प्रेमी से ईलाज कराने की बात कही थी। वह ईलाज कराने की बात कह कर उसे साथ में ले गया। दमोह जिले में वह अपने मामा के लड़के को साथ में लिया और वे दोनों कार से उसे जंगल ले गए। सूनशान क्षेत्र के एक सूने घर में प्रेमी और उसके मामा का लड़का दोनों ने उसके साथ रेप किए और उसे घाटी से नीचे फेंक दिए। घाटी से गुजर रहे एक सख्स ने उसकी मदद किया और अपने वाहन से उसे अस्पताल पहुचाए है।

कटनी में दर्ज थी गुमशुदगी

पुलिस के मुताबिक युवती 7 महीने की प्रग्नेंट थी और 13 जुलाई को लापता हो गई थी। घर के लोग पहले तो उसकी तलाश करते रहे और जब युवती का कोई पता नही चला तो वे रात में माधव नगर के थाना में गुमशुदगी दर्ज करवाए थें। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी पवन बर्मन समेत दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि वह पहले से शादी सुदा है। पीड़िता से उसका अफेयर चल रहा था। पुलिस मामले में अपराध दर्ज करके कार्रवाई कर रही है।

Exit mobile version