Site icon SHABD SANCHI

एमपी में शर्मसार करने वाली घटना, बुजूर्ग महिला से दरिद्रगी, हत्या का प्रयास

खंडवा। एमपी के खंडवा जिला अंतर्गत बूदी थाना क्षेत्र से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आ रही है। यहां एक 64 साल की बुजूर्ग महिला के साथ आरोपी ने न सिर्फ दरिद्रगी की बल्कि गला दबाकर उसकी हत्या का प्रयास किया है। सूचना पर पहुची पुलिस मामले में जांच कर रही है। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोष है। उनका कहना था कि आरोपी अगर हाथ लग जाता तो उसे ग्रामीण तत्काल सजा दे देते।

अकेले रहती है बुर्जूग महिला

बताया जा रहा है कि बुर्जूग महिला घर में अकेले रहती है। आरोपी राजकुमार निवासी कांकरिया जिला हरदा नशेड़ी किस्म का है और वह दिन में महिला के घर नशा करके जा घुसा। महिला के साथ गलत काम किया और जब महिला शोर मचाने लगी तो वह गला दबाकर हत्या का प्रयास करने लगा। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग पहुचे, लेकिन आरोपी इससे पहले ही घर से भाग खड़ा हुआ है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

बहन के घर रह रहा था आरोपी

जानकारी के तहत अरोपी कुछ समय से अपने बहन के घर में रह रहा था। वह गांव में सिंचाई आदि का ठेका लेता था। वह नशे का आदी है और दीवाली से लगातार नशा कर रहा था। माना जा रहा है कि नशे के दौरान आरोपी महिला के घर में घुस गया और महिला से दुर्ष्कम करके उसकी हत्या का प्रयास किया है, बहरहाल बुजूर्ग महिला से आरोपी द्वारा किए गए गलत काम के चलते गांव के लोगो में आक्रोष है तो वही पुलिस अपराध दर्ज करके आरोपी की तलाश करने के साथ ही घटना को लेकर जांच कर रही है।

Exit mobile version