Shakti Dubey UPSC : मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का रिजल्ट आउट कर दिया। इस परीक्षा में प्रयागराज की शक्ति दुबे ने पहला स्थान प्राप्त किया। इसमें दूसरा स्थान हर्षिता गोयल और तीसरा स्थान अर्चित पराग को मिला है। आईएएस टॉपर शक्ति दुबे ने अपनी सफलता का राज बताया। शक्ति दुबे ने बताया, “मैंने पुरानी गलतियों से सीखा और उसमें सुधार किया। यह मेरा पांचवा प्रयास था और मैंने पहली रैंक हासिल की।”
शक्ति दुबे ने हासिल की पहली रैंक
शक्ति दुबे ने अपने पांचवे प्रयास में आईएएस टॉप के पहली रैंक हासिल की। शक्ति दुबे ने कहा, “ये मेरा पांचवा प्रयास था और इसमें मैंने पहली रैंक हासिल की। जब रिजल्ट आया और मैंने देखा कि सबसे ऊपर ही मेरा नाम है तो थोड़ी देर के लिए तो पहले विश्वास नहीं हुआ। मैंने फिर घर पर फोन किया और ये सुनकर सभी काफी खुश हुए। मुझे भी ये देखकर काफी खुशी हुई।”
मैंने गलतियों से सीखा – Shakti Dubey
आईएएस टॉपर ने यूपीएससी परीक्षा में सफलता का राज बताते हुए कहा कि उन्होंने गलतियों से सीखा। शक्ति दुबे ने कहा, ” पहले के तीन एटेम्पट में मेरा प्रिलिम्स क्लियर नहीं हुआ था। चौथे अटेम्प्ट में मैं इंटरव्यू तक गई थी। उस वक्त कट ऑफ से सिर्फ 12 नंबर कम था जिस वजह से मेरा नाम लिस्ट में नहीं था। इतने प्रयासों के दौरान जो गलतियां थीं, उससे सीखकर मैंने अपने प्रयास जारी रखे। जो भी गलतियां की उससे सीखा,मुझे पांचवे प्रयास के दौरान उन चीजों से मदद मिली और आखिरकार मैंने इस बार पहला रैंक हासिल किया।”
शक्ति दुबे को माता-पिता ने हौसला दिया
शक्ति दुबे ने बताया कि उन्हें इस सफलता तक पहुँचने में उनके माता और पिता ने सहयोग किया। तीन प्रयासों में असफल होने के बाद जब उनकी हिम्मत टूट रही थी तब उनके माता-पिता ने काफ़ी हौसला दिया। शक्ति ने कहा, “हमेशा ही मुझसे कहा कि तुम कर सकती हो, थोड़ी बहुत जो कमियां हैं उस पर काम करो। मैंने वहीं किया और आज मुझे ये सफलता मिली है।” आईएएस टॉपर ने कहा, “एक परीक्षा में मिली असफलता से सब कुछ खत्म नहीं होता है। आप खुद में भरोसा बनाए रखें। अपने माता-पिता से बात करें. एक वही होते हैं जो आपको सही रास्ता दिखा सकते हैं। “
रोज 10 घंटे तक करें पढ़ाई – Shakti Dubey
शक्ति दुबे ने परीक्षा की तैयारी कर रहें स्टूडेंट के लिए कहा कि रोज 10 घंटे तक पढ़ाई करें। उन्होंने कहा, “यूपीएससी परीक्षा को लेकर वो पढ़ाई के घंटों पर निर्भर नहीं रहती थी, बल्कि मैंने कुछ चीजें प्लान की हुई थी, उसमें कभी आठ घंटे को कभी 10 घंटे लग जाते थे। मेंस के टाइम में वो बढ़कर 12 घंटे भी हुए हैं। चार चीजें- करेंट अफेयर्स, जीएस, ऑप्शनल और मॉक प्रैक्टिस इन पर ध्यान देने की खास जरूरत है।”
Also Read : Pahalgam Terrorist Attack : मेरे पति से पूछा नाम, फिर बोला- मुस्लिम नहीं है मार दो गोली