Shaitaan Trailer: ‘शैतान’ के वशीकरण से कैसे बचेंगी अजय की बेटी?

Shaitaan Trailer Review in Hindi: ये दुनिया पूरी बहरी है, पर सुनते सब मेरी हैं, काले से भी काला मैं, बहकावे का प्याला मैं, तंत्र से लेकर श्लोक का मालिक हूं मैं नौ लौक का, जहर भी मैं, दवा भी मैं, चुपचाप सदियों से देखता एक खामोश ग्वाह भी मैं, मैं रात हूं, मैं शाम हूं, मैं तैनात तमाम हूं, बनाता, बिगाड़ता, समेटता, मरोड़ता, लोग कहते हैं मैं किसी को नहीं छोड़ता, एक खेल है…खेलोगे? इस खेल का बस एक ही नियम है मैं चाहे कुछ भी कहूं, मेरे बहकावे में मत आना…’

विकास बहल (Vikas Bahl) के डायरेक्शन (Shaitaan Director) में बनी ‘शैतान’ का ये रोंगटे खड़े कर देने वाला डायलॉग, सुनकर आप समझ ही गए होंगे कि ये फिल्म हॉरर के साथ-साथ काफी एक्ससाइटिंग भी होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर 22 फरवरी 2024 (Shaitaan Trailer Release) को रिलीज़ हो गया है. जिसे देखते ही आपके दिमाग के पुर्जे हिल जाएंगे। आपका सिर चकराने लगेगा। और आप भी बोल पड़ेंगे ‘ये फिल्म तो बाजा फाड़ है बॉस’. फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) और ज्योतिका (Jyotika) लीड रोल में हैं, तो वहीं, दर्शोकों को दांतो तले उंगलिआं दबाने पर मजबूर करने के लिए आर माधवन नज़र आएंगे। ये अपकमिंग फिल्म 8 मार्च 2024 (Shaitaan Release Date) को सिनेमाघरों में दहशत फैलाने आ रही है.

कैसा है शैतान का ट्रेलर?

Kaisa Hai Shaitaan Ka Trailer: शैतान का 2 मिनट 28 सेकंड के इस टीज़र में आपको बहुत से ऐसे सीन्स देखने को मिलने वाले हैं जिन्हें देख आप एक ऐसे दुनिया में चले जाएंगे जहां सिर्फ और सिर्फ एक ही चीज़ है वो है, शैतान। इस ट्रेलर की शुरुआत में आर. माधवन अजय देवगन के घर आकर 15 मिनट रुकने के लिए कहते हैं. अजय देवगन उसे घर में रहने की पेर्मिशन दे देते हैं. और उसके बाद असली खेल शुरू होता है. जब अजय की पत्नी बनी ज्योतिका आर.

Also Read: https://shabdsanchi.com/shaitaan-teaser-review-in-hindi/

माधवन को घर से जाने की बात कहती है तो अजय उससे बहार जाने के लिए कहता है. जिसके लिए आर. माधवन मना कर देता है. लेकिन अजय उससे जबरदस्ती बहार ले जाने की कोशिश कर ही रहा होता है, तभी अजय की बेटी उसे रोकती है और वैसा-वैसा करती है जैसा-जैसा आर. माधवन उसे करने को कहता है. जब ये देख अजय उससे पूछता है कि उसने क्या किया है उसकी बेटी के साथ तो वो कहता है कि ‘वशीकरण’. इसके बाद बहुत से चौंका देने वाले और डरने वाले सीन्स आते हैं. बता दें कि ‘शैतान’ साल 2023 में रिलीज़ हुई गुजरती फिल्म ‘वश’ का रीमेक (Vash Remake) है, जिसका डायरेक्शन कृष्णदेव याग्निक (Krishnadev Yagnik) ने किया है.

20 साल बाद एक्ट्रेस ज्योतिका का होगा कमबैक

फिल्म शैतान की खास बात ये है कि लीड एक्ट्रेस ज्योतिका, पुरे 20 साल बाद (South Actress Jyotika Comeback) पर्दे पर नज़र आएंगी। वहीं, शैतान के बाद एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn Upcoming Films) की लगातार फिल्में लाइन अप हैं, जिसमें सिंघम अगेन (Singham Again), रेड 2 (Raid 2) और मैदान (Maidan) शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *