रीवा। ग्वालियर, भिंड मुरैना, भोपाल, दतिया, खरगोन आदि जिलों में पुलिस की कमान सम्हालने वाले शैलेन्द्र सिह चौहान ने शनिवार को अब रीवा जिले के पुलिस की कमान सम्हाल लिए है। रीवा पहुचने पर वे चिरूहुला नाथ का दर्शन किए और फिर कार्यालय में पहुच कर पद्रभार ग्रहण किए। मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होने बताया कि वे मूलतः उत्तर-प्रदेश के रहने वाले है।
नशा पर कंट्रोल और कानून व्यवस्था पर पूरा फोकस
नवागत एसपी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जिले में कानून व्यवस्था को कायम करना इसके साथ ही असामाजिक तत्वों और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के साथ अवैध नशा करोबार पर लगाम लगाना प्राथमिकता मे रहेगा। खास तौर से
मेडिकल नशा पूरी तरह से खत्म हो, इसके लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे। नशा समाज में अपराध और अन्य तरह की समस्याओं को भी जन्म देता है। उन्होने कहा कि पुलिसिंग में सूचना का बहुत महत्व होता है। ऐसे में आम लोगों से भी जहां भी नशाखोरी की सूचना मिलेगी। पूरी गोपनीयता बनाए रखते हुए उन जगहों पर दबिश और संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी। एसपी श्री सिंह ने कहा थाना स्तर पर मामलों का निराकरण हो यह प्रयास किया जाएगा। उन्होने शहर की यातायात व्यवस्था समेत कई बिंदुओं पर चर्चा किए।