Site icon SHABD SANCHI

क्या Shahrukh Khan बनेंगे हॉरर-कॉमेडी स्त्री यूनिवर्स के थानोस?

Shahrukh Khan Upcoming Movie: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ ख़ान की हर फिल्म का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करते हैं। लेकिन अब जो खबरें सामने आ रही हैं, वो हर सिनेप्रेमी को हैरान और रोमांचित कर सकती हैं। जैसा कि सबको पता है कि साल 2024 में रिलीज़ हुई मैडॉक फिल्म्स की हॉरर-कॉमेडी ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। उसके बाद सफलता को भुनाने हुए अब 2025 की शुरुआत में मैडॉक फिल्म्स ने अपने अगले आठ फिल्मों की रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया है, जो साल 2028 तक सिनेमाघरों में दस्तक देंगी।

क्या Shahrukh Khan बनेंगे हॉरर-कॉमेडी स्त्री यूनिवर्स के थानोस?

लेकिन असली चौंकाने वाली खबर यह है कि रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख़ ख़ान को इस हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स के मेन विलेन के तौर पर अप्रोच किया गया है। स्त्री 2 में अक्षय कुमार के कैमियो के बाद ये अटकलें थीं कि स्त्री यूनिवर्स के मेन विलेन अक्षय होंगे लेकिन अब जब खबर आ रही है कि प्रोड्यूसर्स शाहरुख से में विलेन के बारे में बात कर रहें हैं, तो फिर ये तय है कि यह फ्रैंचाइज़ी एक अलग ही लेवल पर पहुंच सकती है।

क्या है शाहरुख को स्त्री यूनिवर्स में लाने की कहानी

सूत्रों की मानें तो मैडॉक फिल्म्स अवेंजर्स इनफिनिटी वार और एंडगेम की तर्ज़ पर टीम शाहरुख़ ख़ान को ‘महायुद्ध’ और ‘दूसरा महायुद्ध’ जैसी बड़ी फिल्मों के लिए साइन करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले वाली बाकी 6 फिल्मों में अक्षय का किरदार शाहरुख के किरदार के लिए टीम इकठ्ठा करता दिखाई देगा और फिर महायुद्ध शुरू होने पर अक्षय का साथ देने शाहरुख आयेंगे। शाहरुख़ ख़ान को इससे पहले भी नेगेटिव रोल्स में देखा जा चुका है। ‘डर’, ‘बाज़ीगर’ और ‘अंजाम’ “डॉन ” में उनके निगेटिव रोल को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। लेकिन इस बार ये रोल अलग और बेहद दिलचस्प होगा, क्योंकि यहां उन्हें डराने के साथ-साथ हंसाने की भी जिम्मेदारी दी जा सकती है।

SRK की एंट्री से स्त्री यूनिवर्स को मिलेगा नया बूस्ट?

अगर किंग खान स्त्री यूनिवर्स से जुड़ते हैं, तो यह मैडॉक फिल्म्स के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है। हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की अब तक की फिल्में ‘स्त्री’,’ स्त्री2 ‘ और ‘भेड़िया’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। लेकिन शाहरुख़ की एंट्री इस यूनिवर्स को ग्लोबल लेवल पर ले जा सकती है।शाहरुख का फैन बेस जब स्त्री यूनिवर्स के ऑडियंस के साथ मिलेगा तो बॉक्सऑफिस पर तबाही मचनी तय है।

Exit mobile version