Site icon SHABD SANCHI

Aryan Khan की डेब्यू सीरीज, जानिए कब और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर होगी रिलीज

Aryan Khan Debut Series: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को लेकर बीते कई दिनों से खबरें हैं कि वे बहुत ही जल्द बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने वाले हैं, लेकिन दिलचस्प बात तो यह है कि आर्यन खान एक्टर के रूप में नहीं, बल्कि बतौर निर्देशक अपना डेब्यू करेंगे, वहीं अब आर्यन खान की डेब्यू सीरीज की रिलीज डेट की घोषणा भी की जा चुकी है, चलिए बताते हैं कि आर्यन खान की डेब्यू सीरीज “स्टारडम” कब और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज की जायेगी।

आर्यन खान की सीरीज स्टारडम

आर्यन खान के निर्देशन में बन रही सीरीज स्टारडम काफी लंबे समय से चर्चाओं में हैं, सीरीज से जुड़ी कई जानकारियां सामने आ चुकीं हैं, लेकिन दर्शकों को इंतजार तो रिलीज डेट का था, जो अब सामने आ चुका है। आर्यन खान की सीरीज स्टारडम की रिलीज डेट से पर्दा उठ गया है, मेकर्स द्वारा ऐलान कर दिया गया है कि ये सीरीज अगले साल यानी कि 2025 में रिलीज की जाएगी।

आर्यन खान की सीरीज स्टारडम से जुड़ी इंट्रेस्टिंग बात बताए तो इस सीरीज को उनकी मां गौरी खान ही प्रोड्यूस कर रहीं हैं, जो ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। गौरी खान का प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज और नेटफ्लिक्स ने आर्यन खान की सीरीज स्टारडम के लिए हाथ मिलाया है। बताते चलें कि आर्यन खान की वेब सीरीज में बॉबी देओल, मोना सिंह, लक्ष्य लालवानी जैस कलाकार होंगे, यह भी बात सामने आ रही है कि इस सीरीज में पूरे 6 एपिसोड्स होंगे। आर्यन की सीरीज 2025 में नेटफ्लिक्स पर आयेगी, लेकिन कब तक आयेगी, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है।

Exit mobile version