King Movie Update: शाहरुख खान की किंग में हुआ बड़ा बदलाव, रातों रात बदला गया निर्देशक

Shahrukh Khan King Movie: सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म किंग को लेकर लंबे समय से चर्चाओं में हैं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगले साल जनवरी से मच अवेटेड फिल्म किंग की शूटिंग शुरू होगी। बता दें कि किंग मूवी की अब तक शूटिंग शुरू नहीं हुई है, लेकिन इसके बावजूद भी फिल्म सुर्खियों में बनीं हुई है। इसी बीच अब शाहरुख खान की किंग मूवी से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आ रहा है, जिसे सुन दर्शकों को बड़ा झटका लग सकता है।

किंग मूवी का डायरेक्टर कौन

शाहरुख खान की फिल्म किंग के लिए उनके फैंस बेहद उत्साहित हैं, सुनने में आया है कि इस फिल्म में शाहरुख खान एक डॉन का किरदार निभाएंगे। किंग खान को डॉन के किरदार में देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है। इसी बीच खबर आई है कि किंग मूवी के डायरेक्टर को बदल दिया गया है, पहले इस फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष करने वाले थे, लेकिन लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक अब किंग मूवी के निर्देशन की कमान सिद्धार्थ आनंद संभालेंगे। याद दिला दें कि सिद्धार्थ आनंद शाहरुख खान की पठान को निर्देशित कर चुके हैं। यानी कि एक बार फिर शाहरुख खान और सिद्धार्थ आनंद की जुगलबंदी बड़े पर्दे पर दर्शकों को देखने को मिलेगी।

किंग मूवी पर लंबे समय से काम चल रहा है, शूटिंग लोकेशन से लेकर क्राफ्ट पर काम किया जा रहा है, वहीं अब मार्च महीने से फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी। शाहरुख खान के साथ इस फिल्म उनकी बेटी सुहाना खान भी लीड रोल में हैं। शाहरुख खान और सुहाना खान पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। अभिनेता अभिषेक बच्चन फिल्म में विलेन का किरदार निभायेंगे। सुजॉय घोष को फिल्म से क्यों रिप्लेस किया गया, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है, बताते चलें कि ये फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *