Shahrukh Khan King Movie: बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी समय से शाहरुख खान अपनी आने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म किंग की वजह से चर्चाओं में हैं। सबसे पहले हम आपको बता दें कि शाहरुख खान के लाखों करोड़ों फैंस हैं, जो उनकी फिल्मों का पलकें बिछाए इंतजार करते हैं, उनका क्रेज कुछ इस कदर है कि महज उनके नाम से ही फिल्में हिट हो जाती हैं। फिलहाल इस समय शाहरुख ने के फैंस उनकी मच अवेटेड फिल्म किंग का इंतजार कर रहें हैं, जो अगले साल रिलीज होगी, लेकिन अभी से ही फिल्म से जुड़ा अपडेट सामने आने लगा है। वहीं अब किंग मूवी में विलेन का किरदार निभाने जा रहे अभिनेता अभिषेक बच्चन के रोल से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है।
अभिषेक बच्चन किरदार होगा खतरनाक
शाहरुख खान के साथ अपकमिंग मोस्ट अवेटेड फिल्म किंग में बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन नजर आएंगे। अभिषेक बच्चन किंग मूवी में खूंखार विलेन का किरदार निभाते दिखाईं देंगे, अभिषेक बच्चन को विलेन के किरदार में देखने के लिए दर्शक बहुत अधिक एक्साइटेड हैं, क्योंकि पहली बार बॉलीवुड के दो शानदार अभिनेताओं शाहरुख खान और अभिषेक बच्चन के बीच पर्दे पर आमना-सामना होगा।
किंग मूवी से जुड़ी आई लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार अभिषेक बच्चन फिल्म की तैयारियों में जुट चुके हैं, वे विलेन के किरदार के लिए अपनी बॉडी पर खूब काम कर रहें हैं, उन्होंने ट्रेनिंग शुरू कर दी है और अब जिम में घंटों पसीने बहाकर अपनी बॉडी का ट्रांसफार्मेशन करने वाले हैं। विलेन के किरदार में खुद को ढालने के लिए अभिषेक बच्चन अपनी पूरी जी जान लगा दे रहें हैं। वहीं शाहरुख खान भी फिल्म के लिए ट्रेनिंग ले रहें हैं। अभिषेक बच्चन और शाहरुख खान के अलावा फिल्म में सुहाना खान और अभय वर्मा भी हैं। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनने जा रही फिल्म किंग की शूटिंग इसी साल मिड में शुरू होगी, जबकि फिल्म 2026 में रिलीज होने के लिए स्लेटेड है।