Site iconSite icon SHABD SANCHI

बच्चों की तरह फूट-फूटकर रोया शाहजहां शेख

Sandeshkhali caseSandeshkhali case

Sandeshkhali case

पश्चिम बंगाल में संदेशखाली को लेकर इतना बवाल मचा था, उसके मुख्य आरोपी शाहजहां शेख का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बुरी तरह रो रहा है.

पश्चिम बंगाल में संदेशखाली कांड अभी भी शांत नहीं हुआ है. जिस संदेशखाली को लेकर इतने दिनों से बवाल मचा हुआ था, उसके मुख्य आरोपी शाहजहां शेख का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह बुरी तरह रो रहा है. भाजपा नेता अमित मालवीय ने संदेशखाली केस के आरोपी और पूर्व टीएमसी नेता शाहजहां शेख का वीडियो साझा किया, जिसमें वह रोता हुआ दिखाई दे रहा है. भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सात सेकंड का यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ममता बनर्जी के पोस्टर बॉय बलात्कारी का स्वैग गायब हो गया है.

उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ममता बनर्जी का पोस्टर बॉय बच्चों की तरह रो रहा है. क्रिमिनल अनुब्रोतो मंडल जेल में है. यह वह भाग्य है, जो सौकत मोल्ला, जहांगीर खान और अन्य जैसे लोगों का इंतजार कर रहा है, जिन्होंने पूरे बंगाल में आतंक का राज फैलाया है. जब कोई कानून की पकड़ में आएगा तो उन्हें बचाने कोई नहीं आएगा। निश्चित रूप से ममता बनर्जी भी नहीं। वह अपने मंत्रियों को भी नहीं बचा सकीं। समय तेजी से निकलता जा रहा है.

बता दें कि पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं से यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के आरोपी शाहजहां शेख को इस साल की शुरुआत में उत्तर 24 परगना जिले के मिनखान में गिरफ्तार किया गया था, जब वह एक महीने से अधिक समय तक राज्य और केंद्रीय एजेंसियों की पकड़ से बचता रहा. लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच शाहजहां और संदेशखाली घटना ने एक ओर जहां ममता बनर्जी को बैकफुट पर ला दिया है, वहीं भाजपा को सियासी हमला करने का मौका दे दिया है.

दरअसल शाहजहां शेख पर पश्चिम बंगाल के राशन वितरण घोटाले में भी 10 हजार करोड़ रुपए का गबन करने का आरोप है. ईडी ने इसी मामले में सबसे पहले बंगाल के पूर्व मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को गिरफ्तार किया था. इसके बाद जब ईडी की टीम शाहजहां शेख को गिरफ्तार करने पहुंची तो उसके समर्थकों ने टीम हमला कर दिया, जिससे अधिकारी बुरी तरह घायल हो गए. उसके बाद शाहजहां के खिलाफ यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने का मामला सामने आया था.

Exit mobile version