Shahid-Kareena Kapoor: बॉलीवुड के चमकते सितारे शाहिद और करीना कपूर खान हाल ही में एक बार फिर से लाइम लाइट में आ गए हैं।हाल ही में दोनों जयपुर में आयोजित 25 वें आईफा अवार्ड 2025 (25th iifa awards 2025) के मंच पर एक साथ गर्म जोशी से एक दूसरे को गले लगाते हुए दिखाई दिए। दोनों ने न सिर्फ एक दूसरे को गले लगाया बल्कि मंच पर साथ खड़े होकर बात भी की जिससे उनके प्रशंसकों के बीच में एक बार फिर से उत्साह की लहर दौड़ गई है।

शाहिद और करीना बड़े पर्दे पर आएंगे एक साथ?
जी हां, शाहिद और करीना कपूर के इस पुनर्मिलन ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। फैंस एक बार फिर से इस सुपर जोड़ी को एक साथ देखने के लिए उत्सुक दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर इन दोनों के वीडियो और पोस्ट वायरल हो रहे हैं। लोग जानना चाहते हैं कि क्या यह दोनों एक बार फिर किसी फिल्म में दिखाई देंगे ? हालांकि कुछ फैन्स का यह भी कहना है कि करण जौहर जहां हो वहां कुछ भी कारनामे में हो सकते हैं और ऐसे में फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि शायद करण जौहर(karan johar) ,करीना और शाहिद को एक साथ लाकर कुछ बड़ा कमाल करने वाले हैं।
शाहिद ने कहा दोनों के लिए ऐसी मुलाकात काफी नॉर्मल है
हालांकि शाहिद कपूर( shahid kapoor) ने इस वायरल होते वीडियो के पीछे तर्क दिया है कि दोनों के लिए यह कुछ नया नहीं है। इससे पहले भी शाहीद और करीना कई बार स्टेज पर या बॉलीवुड फंक्शंस में मिलते हैं और दोनों के लिए यह काफी नॉर्मल है। परंतु फैंस का मानना है कि इससे पहले दोनों हर बार एक दूसरे को इग्नोर करते ही दिखाई दिए हैं। परंतु 2007 के बाद यह पहली बार है कि दोनों एक साथ एक मंच पर एक दूसरे को गले लगा रहे हैं और बात कर रहे हैं। इसके पीछे हो न हो कहीं किसी बड़े प्रोडक्शन हाउस का हाथ तो नहीं।
Read More: Ananya Panday की बिकिनी तस्वीरें, फ्लांट की सेक्सी अदाएं
फैन्स कर रहे गीत और आदित्य को एक साथ देखने की मांग
अचानक से सोशल मीडिया पर भी ‘जब वी मेट 2’( jab we met 2) ट्रेंड करने लगा है। लोग शाहीद और करीना की स्टेज पर हुई इस मुलाकात को बड़े पर्दे पर देखने की मांग कर रही है। लोग फिर से गीत और आदित्य की जोड़ी को एक साथ देखना चाहते हैं। ऐसे में शाहिद और करीना जहां इसे एक नॉर्मल मुलाकात बता रहे हैं वही दर्शक इस नॉर्मल मुलाकात को स्पेशल बनाने पर तुले हुए हैं। हालांकि बॉलीवुड की दुनिया में कुछ भी हो सकता है और एक बात तो तय है कि यदि शाहिद और करीना एक बार फिर से बड़े पर्दे पर साथ आते हैं तो उनकी फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनने से कोई नहीं रोक सकता।