सिर्फ विक्की कौशल ही नहीं Ashwatthama के प्रोड्यूसर-डायरेक्टर सब बदल गए

Ashwatthama The Saga Continues: तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया फिल्म से दर्शकों को खुद में उलझाने वाले शाहिद कपूर एक हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म लेकर आ रहें हैं. जिसका नाम अश्वत्थामा: द सागा कंटीन्यूज़ (Ashwatthama: The Saga Continues) है. इस अपकमिंग फिल्म का डायरेक्शन कन्नड़ फिल्म मेकर सचिन बी रवि (Sachin Ravi) करने वाले हैं. सचिन एक बेहतरीन VFX स्पेशलिस्ट भी हैं. फिल्म के लिए वह काफी समय से रिसर्च में जुटे हुए थे. बात करें फिल्म की तो मेकर्स इसे काफी बड़े बजट पे बनाने वाले हैं.

Shahid Kapoor Ashwatthama The Saga Continues: दरअसल, फिल्म की ऑफिसियल अन्नोउंसमेंट मंगलवार को प्राइम वीडियो प्रेजेंट (Amazon Prime Video) इवेंट में की गई है। इस इवेंट में पुरे 69 फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट जारी की गई है जो आने वाले 2 सालों में अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ होंगी। बात करें अश्वत्थामा की स्टोरी की तो ये अपकमिंग फिल्म पौराणिक महाकाव्य महाभारत (Mahabharata) के अमर योद्धा अश्वत्थामा की कहानी पर आधारित है. जिसे मॉडर्न टच देकर तैयार किया जाएगा।

इस फिल्म को जैकी भगनानी (Jacky Bhagnani) की कंपनी पूजा एंटर्टेंमेंट्स प्रोड्यूस कर रही है. वहीं, फिल्म के लीड रोल में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) नज़र आएंगे। लेकिन इन सब के बीच आपको फिल्म का टाइटल कुछ जाना पहचाना नहीं लग रहा? जी हाँ, विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के सक्सेस के बाद आदित्य धर ने द इम्मोर्टल अश्वत्थामा फिल्म की अन्नोउंसमेंट दो पोस्टर्स को जारी कर की थी.

फिल्म के लिए आदित्य ने 3-4 साल रिसर्च भी किया। वहीँ, विक्की ने भी अश्वत्थामा के किरदार को निभाने के लिए काफी तरह की ट्रेनिंग भी ली. लेकिन एन्ड मोमेंट पर प्रोड्यूसर ने पैसे लगाने से मना कर दिया। उनका मानना है कि कोविड पैनडमिक के बाद इतने बड़े प्रोजेक्ट पर इन्वेस्ट करना ठीक नहीं है. हाल ही में एक इवेंट के दौरान आदित्य ने कहा कि, “हमने इसे अभी ठंडे बस्ते में डाल दिया है। मैं सच बता रहा हूँ कि फिल्म के लिए हम सभी के पास जिस तरह का विज़न था, फिलहाल उस पर काम करना भारतीय सिनेमा के लिए बहुत बड़ी बात है। जिस तरह की वीएफएक्स क्वालिटी हम चाह रहे थे, वैसा कुछ अभी किसी के पास नहीं है. जब तक तकनीक सस्ती नहीं हो जाती या सिनेमा हॉल में दर्शकों की भीड़ बढ़ नहीं जाती तब तक हमे इंतज़ार करना होगा।”

जिसके बाद अब पूजा एंटर्टेंमेंट्स ने फिल्म को टेकओवर कर इसकी ऑफिसियल अन्नोउंसमेंट कर दी है. और खबर आ रही है कि फिल्म की शूटिंग भी इसी साल से शुरू हो जाएगी। हालांकि, इनदिनों शाहिद कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म देवा की शूटिंग में लगे हुए हैं. जिसके खत्म होते ही वह अपने नेक्स्ट प्रोजेक्ट अश्वत्थामा के लिए जुट जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *