Shahdol News: पति-बेटे की मौत के सदमे से टूटी महिला ने मंदिर में लगाई फांसी, श्रद्धालुओं और पुजारी ने बचाई जान

People assisting a woman during an emergency at a temple in Shahdol, India

Shocked woman hangs herself in temple: शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध चिपाड़ नाथ मंदिर में एक महिला ने गर्भगृह के पास फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। सतर्क श्रद्धालुओं और मंदिर के पुजारी की त्वरित कार्रवाई से महिला की जान बच गई। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

घटना उस समय हुई जब महिला ने अपनी साड़ी से फंदा बनाकर मंदिर परिसर के गर्भगृह के पास खुद को लटकाने की कोशिश की। मंदिर के पुजारी को अंदर से कुछ असामान्य आहट सुनाई दी। उन्होंने तुरंत श्रद्धालुओं को बुलाया और सभी ने मिलकर महिला को फंदे से नीचे उतारा। समय रहते की गई यह कार्रवाई जीवनदायी साबित हुई।पुलिस ने महिला की पहचान मऊ गांव निवासी सुक्रीत गोड उम्र 50 वर्ष के रूप में की है। सूचना मिलते ही ब्यौहारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अपने वाहन से महिला को अस्पताल पहुंचाया।मऊ गांव के सरपंच द्वारिका प्रसाद के अनुसार, सुक्रीत गोड पिछले कई वर्षों से गहरे मानसिक तनाव में थीं।

कुछ साल पहले उनके पति की सांप काटने से मौत हो गई थी। इसके बाद करीब छह महीने पहले एक सड़क हादसे में उनके इकलौते बेटे की भी जान चली गई। लगातार आए इन पारिवारिक सदमों ने उन्हें इतना तोड़ दिया कि वे आत्महत्या जैसे कदम तक पहुंच गईं।सब-इंस्पेक्टर मोहन पड़वार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला ने मंदिर के अंदर फांसी लगाने की कोशिश की थी, लेकिन सतर्कता से उसे बचा लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और महिला का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *