Site icon SHABD SANCHI

शहडोल सांसद ने अपनी बेटी नंदिनी का एडमिशन शासकीय विद्यालय में कराया, अब लोग कर रहे…

शहडोल। शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह ने अपनी बेटी गिरीश नंदिनी सिंह का एडमिशन अनूपपुर जिले के ग्राम राजेंद्र के शासकीय प्राथमिक कन्या विद्यालय में कराया है। असल में सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के स्तर पर लोग सवाल उठाते है और इसकी जगह निजी स्कूलों में अपने बच्चों को दाखिला दिला रहे है, तो वही शहडोल सांसद इस उलट नजर आई और उन्होने स्वयं सरकारी स्कूल में पहुच कर अपनी बेटी का नाम लिखवाई है।

शिक्षा मंत्री ने कहा यह सकारात्मक संदेश

स्कूल शिक्षा मंत्री श्री सिंह ने सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह के इस निर्णय की सराहना की। उन्होने कहा कि इस सकारात्मक संदेश से अन्य जन-प्रतिनिधियों एवं नागरिकों को प्रेरणा मिलेगी। जन-सामान्य में सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता के प्रति उनका विश्वास और अधिक मजबूत होगा।

हो रही तरीफ

आज जहां हर किसी में अपने बच्चों को निजी विद्यालयों में पढ़ाने की होड़ है, वहीं सांसद ने अपनी बेटी का शासकीय विद्यालय में दाखिला करते हुए शासकीय विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता को सुधारने की दिशा में अनुकरणीय प्रयास किया है. सोशल मीडिया पर भी लोग संसद के इस पहल की सराहना कर रहे हैं।

Exit mobile version