Site icon SHABD SANCHI

शहडोल कलेक्टर ने अधिकारियों को दिया अल्टीमेटम!

Shahdol Collector News

Shahdol Collector News

Shahdol Collector News | शहडोल कलेक्टर डॉ केदार सिंह (Collector Dr Kedar Singh) ने सीएम हेल्पलाईन तथा  समाधान ऑनलाईन में  विभिन्न विभागों की  चयनित योजनाओं मे प्राप्त शिकायतों की विभागवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी दो दिनों में  संतुष्टि पूर्वक शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कराएं।

यह भी पढ़ें: Indore Collector की बड़ी कार्रवाई, 13 के खिलाफ FIR दर्ज

बैठक में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, एसडीएम सोहागपुर अरविंद शाह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नरेन्द्र सिंह धुर्वे, सहायक आयुक्त, उप संचालक कृषि, जिल समन्वयक जन अभियान परिषद विवेक पांडेय, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन, पीएचई, डीपीसी, ग्रामीणा यांत्रिकी सेवा सहित अन्य विभागों के अधिकारी तथा सीईओ जनपद पंचायत उपस्थित रहे।

ग्रीष्मकाल में  हाट बाजारों, सार्वजनिक स्थलों तथा बस स्टैंडों में प्याऊ संचालित कराने के कलेक्टर ने दिए निर्देश शहडोल 18 अप्रैल 2025 कलेक्टर डॉ केदार सिंह ने जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा के दौरान जिले के समस्त सीईओ जनपद पंचायत तथा नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को ग्रीष्मकाल में आम जन को पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने के दृष्टि से  हाट बाजारों, सार्वजनिक स्थलों तथा बस स्टैंडों में प्याऊ संचालित कराने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें: घरेलू गैस सिलेण्डरों के कालाबाजारी रोकथाम के लिए भोपाल DM ने की बड़ी कार्यवाही

बैठक में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, एसडीएम सोहागपुर अरविंद शाह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नरेन्द्र सिंह धुर्वे, सहायक आयुक्त, उप संचालक कृषि, जिल समन्वयक जन अभियान परिषद विवेक पांडेय, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन, पीएचई, डीपीसी, ग्रामीणा यांत्रिकी सेवा सहित अन्य विभागों के अधिकारी तथा सीईओ जनपद पंचायत उपस्थित रहे।

Exit mobile version