Amit Shah In Katni Raily: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश के कटनी (Amit Shah In Katni) जिले की एक सभा में कहा कि भष्टाचारियों को पाई- पाई लौटानी पड़ेगी। जिसने की भष्टाचार किया है. जिसने भी चोरी की है. उन्हें जेल जाना पड़ेगा। शाह इंडी अलायंस को भष्टाचारियों को जमघट बताया।
Amit Shah MP Visit; केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले कटनी के बरही में चुनावी सभा को संबोधित किया। भारतीय जनता पार्टी ने इस क्षेत्र से विदी शर्मा को प्रत्याशी बनाया है. उन्होंने कहा देश भर की जातिवाद और परिवारवाद वाली पार्टियां पीएम मोदी को हराने के लिए इक्कठी हुई हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल तक जातिवाद, परिवारवाद और भष्टाचार के आधार पर राज किया है. मोदी ने जातिवाद, परिवारवाढ और भष्टाचार को खत्म करने की बात करते हैं तो इनको बुरा लगता है.
मोदी ने गरीबों को गरीबी से बहार निकाला
कटनी से पहले शाह मंडला में बीजेपी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते के पक्ष में वोट मांगा। शाह ने कहा हमने देश की गरीबों को गरीबी से बहार निकाला है. महिलाओं को खाना पकाने के लिए गैस सिलिंडर दिए., गरीबों को रहने के लिए आवास दिए. उन्होंने आगे कहा हमारी सरकार ने देश को अर्थव्यवस्था के मामले दुनिया में 5वें नंबर पर लेकर खड़ा कर दिया। मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना दो हम देश को दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था पर लाकर खड़ा कर देंगे। शाह ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि, घमंडिया गठबंधन के लोग चाहते हैं कि उन्ही के बेटा और बेटी आगे बढ़ें। इससे पहले शाह करीब एक बजे जबलपुर पहुंचे। यहां सूबे के मुख्यमंत्री मोहन यादव उनके स्वागत में पहले से मौजूद थे.
शाह के भाषण की खास बातें
- 10 साल देश में कांग्रेस का शासन था. पाकिस्तान से आलिया, मालिया, जमालिया कोई भी देश में घुस जाता था. बम धमाके होते थे लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह उफ़ तक नहीं करते थे.
- मैं पूछता हूं राहुल बाबा से… अपने देश के राष्ट्रपति पद पर किसी आदिवासी को बिठाया क्या? कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से आदिवासी को छलने का काम किया है.
- राम मंदिर बनना चाहिए था कि नहीं? 55 साल कांग्रेस पार्टी इसे लटकाती, अटकाती और भटकाती रही। पांच साल में केस जीते, भूमिपूजन भी हो गया ओर प्राण प्रतिष्ठा भी हो गई।
- घमंडिया गठबंधन वाले चाहते हैं कि उनके बेटे-बेटी आगे बढ़ें। ममता बनर्जी भतीजे को, शरद पवार बेटी को, स्टालिन बेटे को, सोनिया जी बेटे को आगे बढ़ाना चाहती हैं।
- हमने डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड से आपके इलाके का विकास किया। घमंडिया गठबंधन डाइनेस्टी मैनेजमेंट फंड में लगा है।