Site icon SHABD SANCHI

Shah Rukh Khan Tiger Shroff Ajay Devgan को मिला कोर्ट का नोटिस

Shah Rukh Khan Tiger Shroff Ajay Devgan

Shah Rukh Khan Tiger Shroff Ajay Devgan

Shah Rukh Khan Tiger Shroff Ajay Devgan: बॉलीवुड के दिग्गज सितारे Shahrukh Khan , Ajay devgan, Tiger shroff के खिलाफ हाल ही में राजस्थान के कोटा शहर की जिला अदालत में एक शिकायत दर्ज करवाई गई है जिसके चलते इन तीनों दिग्गज सितारों को कोटा जिला कोर्ट से नोटिस भी भिजवा दिया गया है। वही कोर्ट ने इन तीनों बॉलीवुड स्टार के खिलाफ आरोप दर्ज करते हुए 21 अप्रैल तक जवाब की मांग भी कर दी है ।

Shah Rukh Khan Tiger Shroff Ajay Devgan

क्या है पूरा मामला

बता दे, हाल ही में Shahrukh Khan , Ajay devgan, Tiger shroff तीनों एक्टर्स पान मसाला के विज्ञापन में दिखाई दिए थे जिसके चलते कोटा के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने इन तीनों बॉलीवुड सितारों पर आरोप लगाया है कि यह तीनों देश के युवा को पान मसाला खाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं और साथ में यह भी बता रहे हैं कि इस पान मसाला में केसर है । अर्थात यह तीनों एक्टर देश के युवा को पान मसाला के सेवन के लिए प्रोत्साहित भी कर रहे हैं वहीं पान मसाला में केसर है बता कर युवाओं को भ्रमित भी कर रहे हैं।

सामाजिक कार्यकर्ता इंद्र मोहन सिंह हनी ने न केवल शाहरुख खान ,अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ पर आरोप लगाया है बल्कि पान मसाला निर्माता कंपनी पर भी केस कर दिया है। कोर्ट ने भी सामाजिक कार्यकर्ता इंद्र मोहन सिंह हनी की इस याचिका को दाखिल करते हुए तीनों दिग्गज सितारों और पान मसाला निर्माता कंपनी को नोटिस भेज दिया है और अब इन सभी को 21 अप्रैल तक कोटा कोर्ट में जवाब देना होगा।

विज्ञापन पर रोक और जुर्माने की मांग

याचिका दायर करने के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि ऐसे भ्रामक विज्ञापन पर जल्द से जल्द रोक भी लगा देनी चाहिए । वहीं पान मसाला निर्माता कंपनी और तीनों दिग्गज सितारों पर जुर्माना भी लगाया जाना चाहिए और इस जमाने की राशि युवा मंत्रालय में युवा कल्याण कोष में जमा करवा देनी चाहिए।

किस बिनाह पर दायर की गई याचिका ?

बता दें, कोटा के सामाजिक कार्यकर्ता इंद्र मोहन सिंह हनी ने पान मसाला निर्माता कंपनी और बॉलीवुड के इन तीनों दिग्गज सितारों के खिलाफ आरोप दर्ज किया है कि यह युवाओं को पान मसाला में केसर होने की बात कह कर भ्रमित कर रहे हैं । उन्होंने बताया कि केसर बाजारों में लाखों रुपए में बिकती है और यह लोग ₹5 के पाउच में केसर होने का दावा कर रहे हैं ।

साथ ही याचिका में यह भी कहा गया है कि पान मसाला में केसर नहीं बल्कि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक और घातक तत्व मौजूद होते हैं और साथ ही चेतावनी भी लिखी होती है। परंतु बॉलीवुड सितारों को रोल मॉडल मानने वाले युवा इन सारी बातों पर ध्यान नहीं देते और ऐसी हानिकारक वस्तुओं का सेवन करना शुरू कर देते हैं। कुल मिलाकर Shahrukh Khan , Ajay devgan, Tiger shroff तीनों ही कोर्ट की पेचीदगी में फंस चुके हैं अब देखना यह होगा कि यह कैसे आगे कैसा मोड़ लेता है?

Exit mobile version