Vanga की फिल्म में SRK! विलन बनेंगे शाहरुख़ खान

Shah Rukh Khan Sandeep Reddy Vanga Movie Name: बॉलीवुड में एक सुपर एक्साइटिंग न्यूज आ गई है! किंग ऑफ बॉलीवुड शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अब डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) के साथ एक हाई-वोल्टेज एक्शन फिल्म (SRK Vanga Film) में नजर आएंगे। वांगा, जो ‘अर्जुन रेड्डी’ (Arjun Reddy) और ‘एनिमल’ (Animal) जैसी ब्लॉकबस्टर्स के लिए फेमस हैं, शाहरुख के साथ काम करने को लेकर सुपर एक्साइटेड हैं। दोनों का यह प्रोजेक्ट 90s स्टाइल का होगा, जहां शाहरुख नेगेटिव या ग्रे शेड वाले रोल में दिखेंगे – सोचिए ‘डर’ (Darr), ‘बाजीगर’ (Baazigar) या ‘आनंदम’ (Anjaam) जैसा ट्विस्ट!

संदीप ने कई इंटरव्यूज में बताया कि वो शाहरुख के बड़े फैन हैं और ‘जवान’ (Jawan) व ‘पठान’ (Pathaan) जैसी फिल्मों से इंस्पायर्ड हैं। IIFA 2024 में शाहरुख ने मजाक में वांगा से कहा था, “मेरे लिए ‘पुष्पा’ (Pushpa) जैसी फिल्म बनाओ!” अब लगता है वो ड्रीम सच हो रहा है। वांगा का स्टाइल इंटेंस एक्शन, इमोशनल ड्रामा और बोल्ड कैरेक्टर्स शाहरुख के साथ परफेक्ट मैच लग रहा है। फैंस पहले से ही हाइप हो चुके हैं, सोशल मीडिया पर #SRKxVanga ट्रेंड कर रहा है। एक फैन ने लिखा, “किंग और एनिमल डायरेक्टर का कॉम्बो – बॉक्स ऑफिस पर तूफान आएगा!”

फिल्म का टाइटल, कास्ट, बजट या रिलीज डेट अभी सीक्रेट है, लेकिन मेकर्स जल्द ही अनाउंसमेंट करेंगे। वैसे, शाहरुख अभी सिद्धार्थ आनंद की ‘किंग’ (King) की शूटिंग में बिजी हैं, जहां वो गैंगस्टर रोल कर रहे हैं। वांगा भी प्रभास के साथ ‘स्पिरिट’ (Spirit) पर काम कर रहे हैं, जो 2027 में रिलीज होगी। लेकिन SRK-Vanga का यह प्रोजेक्ट 2026 में ही हिट हो जाएगा तबतक के लिए वेट एंड वॉच!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *