शफाली वर्मा ने लगाया सबसे तेज दोहरा शतक

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने 2024 विश्व कप के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। फाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा। वहीं दूसरी ओर भारतीय महिला क्रिकेट टीम भारत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रही है। मैच में टीम की ओपनर शेफाली वर्मा (Shafali verma smashed double century) ने शानदार बल्लेबाजी की। 20 वर्षीय शेफाली ने महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ा है।

स्ट्राइक रेट 104 से ज्यादा

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में शेफाली वर्मा ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों को कड़ी टक्कर दी। शेफाली ने 197 गेंदों पर 205 रनों की पारी खेली। पारी में 23 चौके और 8 छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 104 से ऊपर रहा। महिला टेस्ट में यह एक रिकॉर्ड है। पिछला रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड के नाम दर्ज था। उन्होंने इसी साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 248 गेंदों पर दोहरा शतक जड़ा था। एनाबेल ने 256 गेंदें खेलीं और कुल 210 रन बनाए।

292 रनों की साझेदारी हुई
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे मैच में ओपनर शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 312 गेंदों पर 292 रनों की साझेदारी की। यह साझेदारी टेस्ट क्रिकेट में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान की किरण बलूच और साजिदा शाह के नाम था। उन्होंने 2004 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कराची में 241 रनों की साझेदारी की थी। यह भारत की ओर से किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।


यही नहीं, महिला टेस्ट क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी ने एक पारी में इतने छक्के नहीं लगाए हैं। शेफाली ने एक पारी में 8 छक्के लगाए। उनसे पहले एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली के नाम था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक पारी में 2 छक्के लगाए थे। शेफाली की 205 रनों की पारी में 140 रन बाउंड्री से आए। यह भारत की तरफ से एक पारी में बाउंड्री से आने वाले सबसे ज्यादा रन हैं।

292 रनों की साझेदारी हुई
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे मैच में ओपनर शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 312 गेंदों पर 292 रनों की साझेदारी की। यह साझेदारी टेस्ट क्रिकेट में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान की किरण बलूच और साजिदा शाह के नाम था। उन्होंने 2004 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कराची में 241 रनों की साझेदारी की थी। यह भारत की ओर से किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।

चाय से पहले कमाल का शॉट

अगर शैफाली की पारी की बात करें तो उन्होंने पूरे दिन कई शानदार शॉट खेले. लेकिन एक शॉट ने क्रिकेट प्रेमियों के दिल को छू लिया. दोपहर के 2:10 बज रहे थे. टीमें चाय के लिए तैयार थीं. दो गेंदें बची थीं. अफ्रीका की डेल्मी टकर गेंदबाजी कर रही थीं. उनकी पांचवीं गेंद पर शैफाली ने आगे आकर लॉन्ग ऑन पर शॉट खेला. गेंद सीधे छक्के के लिए चली गई. इस शॉट ने पूरे दिन के लिए शैफाली की पारी का सार पेश किया.

मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने 98 ओवर में 4 विकेट खोकर 525 रन बना लिए हैं. शैफाली के 205 रनों के अलावा स्मृति मंधाना ने 149 रन बनाए. जेमिमा रोड्रिग्स ने 55 रनों की पारी खेली. हरमनप्रीत कौर 42 रन और ऋचा घोष 43 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. साउथ अफ्रीका की ओर से डेल्मी टकर ने दो विकेट लिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *