रीवा में होली के हुड़दंग में कई लोग हुए बेरंग, सड़क हादसे व अधिक नशे के चलते पहुंचे SGMH, तीन की मौत

SGMH reached Rewa due to road accident and excessive intoxication

SGMH reached Rewa due to road accident and excessive intoxication: रीवा जिले में होली के हुड़दंग में कई लोग बेरंग भी हो गए। बीते 24 घंटे में संजय गांधी अस्पताल में सड़क हादसे सहित अलग-अलग बीमारियों व अन्य कारणों से करीब 700 लोग पहुंचे, जिनमें से तीन लोगों की जान भी चली गई।

संजय गांधी अस्पताल के सीएमओ डॉक्टर अतुल सिंह के मुताबिक होली के दिन बीते 24 घंटे के दौरान अस्पताल में अलग-अलग बीमारियों सहित सड़क दुर्घटना और विभिन्न कारणों सेकरीब 700 लोग आए जिनमें से 130 को भर्ती किया गया और 176 लोगों की एमएलसी कराई गई जबक तीन लोगों की मृत्यु हो गई। जिसमें सभी लोग सड़क हादसे का शिकार हुए हैं। डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि इस दौरान अस्पताल में पुलिस की भी चुस्त दुरुस्त व्यवस्था रही है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर मरीज होली के हुड़दंग वाले थे जो सड़क दुर्घटना में गिरने या फिर नशे वाले थे। ज्यादातर मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जो गंभीर थे उन्हें भर्ती कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *