Khargone News: जानकारी के अनुसार, जवान राजकुमार शर्मा गोगावां में शीतला माता मंदिर के सामने स्थित चौकी पर तैनात था। ड्यूटी के दौरान ही उसने खुद पर गोली चलाई. जवान ने यह कदम क्यों उठाया, इसके कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस हर एंगल मामले की जांच कर रही है।
Khargone News in Hindi: खरगोन में एसएफ जवान ने ड्यूटी के दौरान अपनी सर्विस राइफल गर्दन पर रखकर गोली चला दी जिससे उसकी मौत हो गई। गोली सीधे सिर के पार निकल गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना खरगोन
जिले के गोगावां क्षेत्र में शुक्रवार शाम करीब 4 बजे की घटी। जवान का नाम राजकुमार शर्मा बताया गया है। वह मूल रूप से इंदौर का रहने वाला था और फर्स्ट बटालियन की सी कंपनी में तैनात था। जवान ने यह कदम क्यों उठाया, इसके कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस हर एंगल मामले की जांच कर रही है।
मौके पर हुई मौत
जानकारी के अनुसार, जवान राजकुमार शर्मा गोगावां में शीतला माता मंदिर के सामने स्थित चौकी पर तैनात था। ड्यूटी के दौरान ही उसने खुद पर गोली चलाई. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के जवान और अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी।
सील किया गया क्षेत्र
घटना के बाद चौकी क्षेत्र को सील कर दिया गया है। एफएसएल टीम और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
किसी को कोई परेशानी शेयर नहीं की: एसपी
एसपी धर्मराज मीणा एफएसएल टीम के साथ गोगावां पहुंचे और उन्होंने लगभग 3 घंटे तक जांच मामले की जांच की। उन्होंने मृतक के संबंध में साक्ष्य जुटाए। कंपनी कमांडेंट और साथियों से चर्चा भी की। एसपी ने बताया कि राजकुमार 10 दिन पहले ही ड्यूटी पर लौटे थे। उन्होंने कोई परेशानी की बात भी नहीं बताई। वह खुश लग रहे थे।
एसपी धर्मराज मीणा ने बताया कि शीतला माता चौकी के पास गार्ड रूम में शुक्रवार शाम 4.57 बजे जवान राजकुमार शर्मा (42) ने खुद पर गोली चलाई। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला जान पड़ता है। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। एफएसएल की टीम भी जांच में जुटी है।