Site icon SHABD SANCHI

Tamil Nadu Sex Change Case: दोस्त से शादी करने के लिए जेंडर बदला! रिजेक्शन मिलने पर जिंदा जलाया

Tamil Nadu Sex Change Case: किसी भी व्यक्ति के सबसे करीब उसका मित्र होता है लेकिन जब वही मित्र हाथ धोकर जान के पीछे पड़ जाए तो उसका क्या करना चाहिए? ये बात हम इसलिए कह रहें हैं क्यूंकि चेन्नई के थालंबूर इलाके से रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक आरोपी ने अपनी दोस्त को शादी से मना करने पर पेट्रोल छिड़कर उसे मौत के घाट उतार दिया। ये अपराध उसने इसलिए किया क्यूंकि उस आरोपी दोस्त ने अपनी मित्र से शादी रचाने के लिए अपना सेक्स चेंज किया था. इसके बावजूद सहेली ने शादी से इंकार कर दिया था.

यह भी पढ़े: https://shabdsanchi.com/ramlala-pran-pratishtha/

क्या है पूरा मामला ?

Sex Change To Marry Her Friend: मुरुगेश्वरी (Murugeshwari) और नंदनी काफी अच्छे दोस्त थे. दोनों मदुरै के एक गर्ल्स स्कूल में पढ़ती थीं. कॉलेज के दिनों में मुरुगेश्वरी ने नंदिनी से शादी के लिए अपना सेक्स चेंज करा लिया और नाम वेट्रिमरन रख लिया था। इसके बाद भी दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त रहे. बाद में वेट्रिमरन ने नंदनी को शादी के लिए प्रोपोज़ किया था और नंदनी ने इस प्रपोजल को ठुकरा दिया था क्यूंकि वह अपने ऑफिस के एक साथ ही काम करने वाले व्यक्ति को पसंद करती थी. इस हरकत के बाद नंदिनी (Nandini) उससे दूर-दूर सी रहने लगी थी, लेकिन दोनों फिर भी मिला करते थे. प्रपोजल रिजेक्ट करने और किसी और को पसंद करने वाली बात जानने के बाद वेट्रिमरन (Vetrimaran) का गुस्सा और ज्यादा बढ़ गया था.

इसके बाद उसने नंदनी को 26वां जन्मदिन मनाने के बहाने से बुलाया. दोनों ने मिलकर पार्टी की और जब घर जाने का समय आया तो गिफ्ट देने के बहाने वेत्रिमारन ने एक सुनसान जगह पर गाड़ी रोक दी। उसने गिफ्ट देने के बहाने कार से उतरकर नंदनी को आंखें बंद करने के लिया कहा और मौज-मस्ती के बहाने उसके हाथ-पैर बांध दिए। फिर उसने नंदिनी पर ब्लेड से एक के बाद एक, कई वार किए और अंत में पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जला दिया और वहां से फरार हो गया.

रविवार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

TamilNadu Vetrimaran Case: नंदनी जब दर्द से चिलाने लगी तो आस-पास के लोग उसे बचाने के लिए पहुंचे और तुरंत ही उन्होंने पुलिस को इस घटना की सुचना दी. वहां, नंदनी ने एक नंबर दिया जो वेट्रिमरन का था. लोगों के कॉल करने पर वह एक दोस्त के रूप में मौके पर पंहुचा और फिर नंदनी को अस्पताल ले जाया गया. यहां इलाज़ के दौरान ही नंदनी की मौत हो गई और वेट्रिमरन फरार हो गया. इसके बाद रविवार को पुलिस ने आखिरकार वेट्रिमरन को गिरफ्तार कर लिया और जाँच के दौरान उसने अपना जुर्म भी कबुल लिया। हालांकि, वेट्रिमरन को अपनी इस करतूत पर कोई अफ़सोस नहीं है.

Exit mobile version