वेदर न्यूज। उत्तर-भारत से आ रही बर्फीली हवाओं को असर मध्यप्रदेश में पड़ रहा है। तो वही यूपी सीमा से लगे हुए रीवा का तापमान एमपी में सबसे कंम रिकार्ड किया गया हैं। बीती रात कई शहरों में पारा 5 डिग्री से नीचे रहा, तो वही रीवा का तापमान 3.2 डिग्री पहुंच गया। भोपाल में पारा 4.8 डिग्री रहा।
रेल यातायात प्रभावित
रविवार को कई जिलों में कोहरे की धुंध देखी गई। जिसका असर रेल यातायात पर भी पड़ रहा है। रीवा-नई दिल्ली के बीच चलने वाली आंनद बिहार ट्रेन 8 से 9 घंटे देरी से रीवा पहुच रही है। वही भोपाल, इंदौर आने वाली मालवा एक्सप्रेस 4 घंटे की देरी से चल रही है। इसके अलावा शताब्दी, झेलम, सचखंड जैसी एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों की टाइमिंग पर भी असर पड़ा है।
5 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट
मौसम विभाग आगामी 24 घंटो के दौरान मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, सीहोर, राजगढ़ समेत 5 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया गया है। मध्यप्रदेश के शहरों के तापमान पर नजर दौड़ाई जाए तो इंदौर में 6.6 डिग्री, ग्वालियर में 6.2 डिग्री, उज्जैन में 8.5 डिग्री और जबलपुर में 7.2 डिग्री रहा। रीवा के बाद प्रदेश का दूसरा सबसे ठंडा शहर राजगढ़ रहा। यहां तापमान 3.5 डिग्री रहा।
इसके अलावा, पचमढ़ी में 3.8 डिग्री, नौगांव में 4.2 डिग्री, उमरिया में 4.5 डिग्री, खजुराहो में 4.8 डिग्री, मलाजखंड में 5.1 डिग्री, रायसेन में 5.6 डिग्री, शिवपुरी-मंडला में 6 डिग्री, दतिया में 6.3 डिग्री, दमोह में 6.8 डिग्री, सतना में 7.1 डिग्री, छिंदवाड़ा में 7.8 डिग्री, टीकमगढ़ में 8 डिग्री, गुना, सीधी-श्योपुर में 8.2 डिग्री, बैतूल में 8.5 डिग्री, रतलाम में 8.6 डिग्री, सागर-खंडवा में 9 डिग्री, खरगोन में 9.2 डिग्री, धार में 9.5 डिग्री और सिवनी में पारा 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

