PM Shri College in Rewa: रीवा में पीएम श्री कालेज चुने गए मॉडल साइंस कालेज में किये जा रहे कई बदलाव

Model Science College

Model Science College selected in PM Shri College in Rewa: सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में पीएम श्री कालेज खोलने की घोषणा की है। जिसके तहत रीवा के मॉडल साइंस कालेज को चुना गया है। जिसकी शुरुआत आगामी एक जुलाई से होने जा रही है। लेकिन उससे पहले कालेज के नाम से लेकर कई तरह की व्यवस्थाएं बदल जाएंगी। विभिन्न हिस्सों से कालेज तक पहुंचने के लिए छात्रों बस की सुविधाएं भी दी जाएंगी। इन बसों में छात्रों से एक रुपए प्रतिदिन की दर से महीने में 30 रुपए का शुल्क लिया जाएगा। शुरुआती दौर में कालेज प्रबंधन ने दो बसों को चलाने की तैयारी की है। व्यवस्थाओं के लिए सरकार ने 40 लाख रुपए का बजट भी आवंटित किया है, जिससे पूरे परिसर का रंगरोगन कराया जा रहा है। एक जुलाई से कालेज का परिसर नए स्वरूप में नजर आएगा। अब तक यहां पर साइंस ग्रुप के कोर्स संचालित किए जाते थे लेकिन अब पीएम श्री कालेज होने के बाद आर्ट और कामर्स के संकाय भी शुरू किए जा रहे हैं। इसके अलावा एग्रीकल्चर के कोर्स की भी शुरुआत की जा रही है। बीएड का दो वर्षीय पाठ्यक्रम भी शुरू करने की अनुमति मिल गई है।

समय की मांग के अनुरूप कुछ नए सर्टिफिकेट कोर्स भी प्रारंभ किए जाएंगे। जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और फिटेग विथ आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के कोर्स शुरू होंगे। जिसमें शुरुआती दिनों में कालेज के ही छात्र प्रवेश लेंगे बाद में दूसरे कालेजों के छात्रों को भी अवसर दिया जाएगा। इसी तरह स्किल डेवपलमेंट के दर्जनभर अन्य कोर्स भी शुरू करने की तैयारी है। छात्र संख्या अधिक होने से सुबह के आठ बजे से कक्षाएं शुरू होंगी ताकि अलग-अलग समय पर सभी छात्रों को अवसर मिल सके। हालांकि कालेज में नए संकाय तो शुरू कर दिए गए और प्रवेश भी दिए जा रहे हैं। लेकिन अब तक एक भी शिक्षक की पदस्थापना नहीं हुई है। जबकि एक जुलाई से कक्षाएं प्रारंभ कर दी जाएंगी। यहां के सभी शिक्षक साइंस ग्रुप के हैं। इसी तरह हास्टल की सुविधा छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग देने का निर्देश शासन का है लेकिन जब तक नए भवन नहीं बनेंगे तब तक यह सुविधा नहीं मिल पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *