रीवा। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बीजेपी नेताओं के द्वारा सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। 17 सिंतबर को एक पेड़ मां के नाम एवं रक्तदान करके रीवा में इस सेवा पखवाड़े की शुरूआत की गई। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री आवास सुंदर नगर में नगर निगम की ओर से आवास के प्रभारी एवं एसडीओ राजेश चतुर्वेदी के द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा गया। इसमें मुख्य अतिथि नगर निगम अध्यक्ष वेंकटेश पांडे, पार्षद विमला सिंह, पूर्व पार्षद सतीश सिंह, जोनल प्रभारी एचके त्रिपाठी एवं आवास के काफी संख्या में प्रबुद्ध जन, माताएं नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों ने पीएम आवास परिसर में पौधरोपड़ करके एक पेड़ मां के नाम का न सिर्फ संदेश दिए बल्कि हरियाली एवं पर्यावरण सुरक्षा का संदेश देते हुए बताया कि एक पेड़ मानव जीवन के लिए बहुत महत्वं पूर्ण है। पेड़ से ही स्वस्थ जीवन संभव है। ऐसे में पौधे लगाने के साथ ही उसे तब तक सुरक्षित और संरक्षित करे, जब तक यह पौधा पेड़ का रूप न ले ले।
किया रक्तदान
इसी तरह बीजेपीे पदाधिकारियों ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान करके सेवा पखवाड़ा की शुरूआत किए। कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बीजेपी जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल समेत कार्यकर्ता, युवा और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिए। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगो ने पीएम मोदी के कामों को याद करते हुए कहा कि जिस तरह से पीएम मोदी देश का मान दुनिया में बढ़ा रहे है उसी तरह से देश के गरीब, मजदूर, किसानों के जीवन स्तर को अच्छा बनाने के लिए लगातार काम कर रहे है। आयुष्मान कार्ड से अब 5 लाख रूपए तक का मंहगा ईलाज आम आदमी करा सकता है। ऐसी सोच पीएम मोदी की है। उनका आज जन्मदिन है और उनका जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के रूम में मनाया जा रहा है।