Site icon SHABD SANCHI

Animal, Salaar और Dunki के बीच कुचल जाएगी सेतुपति की Merry Christmas और सिद्धार्थ की Yoddha!

Movie Clash December 2023

Movie Clash December 2023

Movie Clash December 2023: दिसंबर में साल 2023 की सबसे बड़े बजट वाली फ़िल्में रिलीज हो रही हैं. फैंस तो सिर्फ दिसंबर का इंतजा ही का रहे थे.

दिसंबर मूवी क्लैश: साल 2023 का आखिरी महीना बड़ा बवाली रहने वाला है. दिसंबर में एक से एक गजब पिक्चर रिलीज होने वाली हैं. ये ऐसी फ़िल्में हैं जिन्हे बनाने में मेकर्स ने अपनी पूरी कमाई झोंक दी है और निर्देशक सहित लीड एक्टर्स ने भी अपनी तरफ से फिल्मों को मास्टर पीस बनाने में जान लगा दी है. लेकिन प्रॉब्लम यही है कि मेकर्स को उनकी मेहनत के फल में थोड़ी कम मिठास मिलेगी। क्योंकि इन फिल्मों के बीच बड़ा भयंकर क्लैश होने वाला है. शायद ऐसा पहली बार हो रहा है जब दो सुपरस्टार्स की मेगाबजट फ़िल्में एक दूसरे से टकराने वाली हैं.

दिसंबर की शुरुआत ही ‘कबीर सिंह’ वाले डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) की फिल्म एनिमल (Animal) से होगी। जो रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के खूंखार किरदार वाली क्राइम, ड्रामा, एक्शन फिल्म है. इसके बाद क्रिसमस से पहले मशहूर फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) और शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) की फिल्म डंकी (Dunki) रिलीज होगी जिसका क्लैश KGF फेम निर्देशक प्रशांत वर्मा (Prashanth Verma) और प्रभास (Prabhas) की फिल्म सालार (Salaar) के साथ होगा। पूरा बवाल यहीं से शुरू हुआ है जो फैंस के लिए एंटरटेनिंग मगर मेकर्स के लिए बड़ा झटका होगा। इस बीच छोटी फ़िल्में कब रिलीज होंगी और कब बाहर हो जाएंगी किसी को पता नहीं चलेगा।

Merry Christmas और Yoddha मसल दी जाएंगी

सिद्धार्थ मल्होत्रा की वॉर-एक्शन फिल्म योद्धा दिसंबर में रिलीज होने वाली है. पहले फिल्म की रिलीज डेट 15 दिसंबर को शेड्यूल थी लेकिन डंकी और सालार के डर से मेकर्स ने इसे 8 दिसंबर को रिलीज करना सही समझा। लेकिन ये भी कोई सही काम नहीं हुआ क्योंकि 1 दिसंबर को Ranbir Kapoor की Animal रिलीज हो रही है जिसका भौकाल 21 दिसंबर तक चमकता रहेगा। अब एनिमल रिलीज के ठीक एक हफ्ते बाद ‘योद्धा’ रिलीज करना कहीं से भी बुद्धिमानी का काम नहीं लगता।

परेशानी यहीं खत्म नहीं होती, जैसे 22 दिसंबर को Salaar Vs Dunki होगा वैसे ही 8 दिसंबर को Yoddha Vs Merry Christmas भी होगा। मैरी क्रिसमस साउथ एक्टर विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म है.

माने दिसंबर में रणबीर की एनिमल ही है जिसकी सेम रिलीज डेट में कोई दूसरी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. क्योंकि एनिमल की रिलीज के अगले हफ्ते योद्धा Vs मेरी क्रिसमस और उसके बाद 22 दिसंबर को डंकी Vs सालार का क्लैश होगा। ऐसे में इन चारों फिल्मों उम्मीद से कम कमाई होने का झटका झेलना ही पड़ेगा।

Yoddha Vs Merry Christmas

सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा करण जौहर की Dharma Productions में बनी है. पहले योद्धा 15 दिसंबर को रिलीज होनी थी. लेकिन तभी मैरी क्रिसमस के मेकर्स ने जानबूझकर क्लैश लेने के लिए अपनी फिल्म की रिलीज भी 15 दिसंबर फिक्स कर दी. तब करण जौहर भयंकर गुस्साए भी थे. इसके बाद जब 22 दिसंबर को Salaar Vs Dunki Clash कन्फ़र्म हुआ तो मैरी क्रिसमस को प्रीपोन करके रिलीज डेट 8 दिसंबर कर दी गई. इसके बाद करण जौहर ने बदला लेने के लिए योद्धा की रिलीज को भी प्रीपोन करते हुए 8 दिसंबर के दिन को चुना।

देखा जाए तो सेतुपति और सिद्धार्थ मल्होत्रा में लोग दोनों को ही पसंद करते हैं. साउथ में सेतुपति का जलवा तो है ही और नार्थ बेल्ट में भी उनकी फैन फॉलोविंग बढ़ गई है. उधर शेरशाह के बाद सिद्धार्थ की पॉपुलेरिटी बढ़ी है मगर साउथ में उनका सिक्का नहीं चल सकता। इस हिसाब से देखा जाए तो नार्थ बेल्ट में योद्धा और साउथ में मेरी क्रिसमस थोड़ी बहुत कमाई कर सकती हैं. थोड़ी बहुत इसी लिए क्योंकि ज्यादातर लोग एनिमल देखने के लिए जाएंगे और 22 दिसंबर को तो बवाल मचना ही है.

Salaar Vs Dunki

शाहरुख़ खान की डंकी और प्रभास की सालार का क्लैश एक दूसरे के मेकर्स को बहुत तगड़ा झटका देने वाला है. आदिपुरुष के बाद नार्थ में प्रभास का क्रेज कम हुआ है लेकिन फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील के टैलेंट की कदर बरक़रार है. ऐसे में हिंदी बेल्ट में सालार अच्छा कमा सकती है फिर भी डंकी की बराबरी नहीं कर सकती। मगर साउथ में प्रभास का बोलबाला है जहां डंकी रिलीज होने के बाद भी कुछ अच्छा नहीं कर सकती क्योंकि ये सिर्फ हिंदी में रिलीज हो रही है. देखा जाए तो Dunki Vs Salaar की ओवरआल कमाई में जीत सालार की होगी क्योंकि उसे KGF फैंस देखने जाएंगे, बता दें कि KGF एक कन्नड़ फिल्म होने के बाद भी हिंदी ऑडियो में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी.

तो बात साफ़ है Animal, Salaar और Dunki के महीने में Yoddha और Merry Christmas को बहुत कम ऑडियंस मिलेगी। एनिमल 1 दिसंबर से 21 तक पैसा छपेगी और 22 दिसंबर को तो बवाल मचना तय ही है.

Exit mobile version