Site icon SHABD SANCHI

MP: इंदौर में किन्नर समुदाय के बीच धर्मांतरण और HIV संक्रमण के गंभीर आरोप

indore news

indore news

Serious Allegations In Transgender Jihad: हिंदू किन्नर समूह की प्रतिनिधि सपना गुरु ने आरोप लगाया कि मालेगांव से आए कुछ मुस्लिम किन्नर, जिनमें पायल उर्फ नईम अंसारी और सीमा हाजी उर्फ फरजाना शामिल हैं, धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बना रहे हैं और संक्रमित इंजेक्शन देकर कई किन्नरों को बीमार कर चुके हैं।

इंदौर के नंदलालपुरा क्षेत्र में किन्नर समुदाय के बीच धर्मांतरण और जबरन HIV संक्रमण फैलाने के गंभीर आरोप सामने आए हैं। हिंदू किन्नर समूह की प्रतिनिधि सपना गुरु ने आरोप लगाया कि मालेगांव से आए कुछ मुस्लिम किन्नर, जिनमें पायल उर्फ नईम अंसारी और सीमा हाजी उर्फ फरजाना शामिल हैं, धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बना रहे हैं और संक्रमित इंजेक्शन देकर कई किन्नरों को बीमार कर चुके हैं।

सपना गुरु का कहना है कि इन गतिविधियों से समुदाय में भय का माहौल है। कई किन्नर या तो अपना डेरा छोड़ चुके हैं या दबाव में आकर आरोपित गुट में शामिल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि करीब 12 किन्नरों का इलाज वर्तमान में एमवाय अस्पताल के एआरटी सेंटर में चल रहा है।

धमकियों के जरिए धर्म परिवर्तन का दबाव

सपना गुरु ने बताया कि साल 2000 में मालेगांव से भागकर पायल इंदौर आया। मालेगांव में उसकी पत्नी और बच्चे हैं। उसके आने के बाद धर्मांतरण की गतिविधियां शुरू हुईं। सीमा हाजी ने जबरदस्ती सपना गुरु से हज भी करवाया, लेकिन कुछ समय बाद सपना ने नईम के इरादों को समझ लिया और उसके गुट से अलग होकर अपना समूह बना लिया। इसके बाद सीमा ने महाराष्ट्र और आसपास के क्षेत्रों से कई मुस्लिम किन्नरों को इंदौर बुलाया और हिंदू किन्नरों को धमकाना शुरू किया।

60 किन्नरों को किया गया संक्रमित

हिंदू किन्नर समूह की ओर से कानूनी लड़ाई लड़ रहे हाईकोर्ट वकील सचिन सोनकर ने बताया कि नईम अंसारी उर्फ पायल और फरजाना उर्फ सीमा गलत कार्यों में लिप्त हैं। उन्होंने अब तक 60 से अधिक किन्नरों को संक्रमित इंजेक्शन देकर बीमार किया है, जिसके सबूत उनके पास हैं। उन्होंने कहा कि यह मामला अत्यंत गंभीर है और इसकी शिकायत चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर से की गई है। कुछ गंभीर वीडियो भी सौंपे गए हैं। वर्तमान में करीब 100 संक्रमित किन्नर शहर में घूम रहे हैं, जिससे अन्य लोग भी प्रभावित हो रहे हैं।

दोनों गुटों में झड़प, थाने तक पहुंचा मामला

किन्नरों के दोनों गुटों के बीच कई बार झगड़े हो चुके हैं और हर बार मामला थाने तक पहुंचा है। चंदन नगर और विजयनगर थानों में सीमा गुट पर मारपीट और अपहरण के मामले दर्ज हैं। लगभग एक माह पहले सपना गुरु और पायल हाजी के गुटों के बीच विवाद हुआ, जिसमें थाने में हंगामा हुआ था। एक मामले में पंढरीनाथ टीआई कपिल शर्मा को हटाया गया था।

कलेक्टर ने सौंपी थी जांच

पंढरीनाथ थाने के घेराव के बाद सपना गुरु ने कलेक्टर आशीष सिंह से शिकायत की थी। मामले की जांच एसडीएम निधि वर्मा को सौंपी गई थी। सपना गुरु ने कई वीडियो जांच अधिकारी को सौंपे, जिनमें सीमा और पायल किन्नरों की पिटाई करते दिख रहे थे। हालांकि, जांच बीच में ही रुक गई।

पायल हाजी से नहीं हो सकी बात

इस मामले में पायल हाजी का पक्ष जानने के लिए मीडिया की टीम नंदलालपुरा में उनके ठिकाने पर पहुंची, लेकिन किन्नरों ने सीमा से मिलने से मना कर दिया। वहां मौजूद बंदूकधारी सुरक्षा गार्डों ने भी अंदर जाने से रोका।

एसआईटी करेगी जांच

विवाद बढ़ने के बाद मामले की जांच अब एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) करेगी। पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने जांच दल गठित किया है, जिसमें जोन 4 के डीसीपी ऋषिकेश मीणा, एडिशनल डीसीपी दिशेष अग्रवाल, आईपीएस आदित्य पाटाले और एसीपी हेमंत चौहान शामिल हैं। जांच शुरू हो चुकी है। हिंदू किन्नरों की प्रमुख सपना गुरु ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर को शिकायत भेजी थी। जांच और कार्रवाई न होने पर हिंदू किन्नरों ने आत्महत्या की चेतावनी दी है।

Exit mobile version