Rewa News : युवती को बोलेरो से जानबूझकर कुचलने का गंभीर आरोप, अभी तक FIR दर्ज नहीं

Serious allegation of deliberately crushing a girl with Bolero

Serious allegation of deliberately crushing a girl with Bolero: रीवा जिले के सिरमौर थाना क्षेत्र के बेलवा मोड़ पर दो दिन पहले हुए विवादास्पद सड़क हादसे ने अब गंभीर राजनीतिक-सामाजिक रंग ले लिया है। इस घटना में गंभीर रूप से घायल 25 वर्षीय युवती रोशनी शुक्ला निवासी सुरसरी सिंह बेलवा का इलाज वर्तमान में भोपाल AIIMS में चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।

पीड़िता के परिजन, खासकर उनके भाई ने इसे सामान्य सड़क दुर्घटना मानने से साफ इनकार कर दिया है। उन्होंने दावा किया है कि यह जानबूझकर किया गया हमला था। परिवार का कहना है कि एक बोलेरो वाहन ने युवती को सुनियोजित तरीके से कुचला और मौके से फरार हो गया। परिजन इसे हत्या के प्रयास के रूप में देख रहे हैं और इसे किसी पुरानी रंजिश या व्यक्तिगत दुश्मनी से जोड़ रहे हैं। दूसरी ओर, पुलिस की प्रारंभिक जांच अभी तक इसे सड़क दुर्घटना ही मान रही है। इस आधार पर सिरमौर थाने में केवल मर्ग दर्ज की गई है।

एसडीओपी उमेश प्रजापति ने बताया कि “पुलिस को इस घटना की प्रारंभिक जानकारी केवल सड़क हादसे के रूप में ही मिली है। पीड़िता या उनके परिजनों की ओर से अभी तक कोई लिखित शिकायत या FIR दर्ज नहीं कराई गई है। यदि पीड़ित पक्ष कोई औपचारिक शिकायत दर्ज कराता है और आवश्यक तथ्य, गवाह या सबूत उपलब्ध कराता है, तो उसी आधार पर उचित धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।” फिलहाल दोनों पक्षों के दावों के बीच मामला विवादास्पद बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *