SEPTEMBER 2025 HOLIDAY LIST: हॉलीडे की अगर बात आती है तो स्कूल के स्टूडेंट हो या फिर कार्यालीन कर्मचारी, सभी के चेहरे खिल उठते है। वे छुट्रटी सेलीब्रेट की योजना भी बनना शुरू कर देते है। तो अब आप तैयार हो जाईए, क्योकि तीज त्यौहार के बीच अब अवकाश भी होने वाले है।
SEPTEMBER 2025 HOLIDAY LIST
अगस्त माह के आखिरी में गणेश उत्सव शुरू हो रहा है तो वही सिंतबर माह के आखिरी में नवरात्रि चालू हो जाएगी। 2 अक्टूबर को दशहरा पर्व मनाया जाएगा।
इस बीच छुट्रटी को लेकर भी राज्य सरकार की ओर निर्देश जारी किए जा रहे है, हांलाकि राज्य स्तर पर अवकाश की घोषणाएं की जा रही है। ऐसे में अलग-अलग राज्यो में अवकाश का समय भी अलग है।
दशहरे की छुट्टियां कब से कब तक रहेंगी?
छुट्टियां आमतौर पर अष्टमी से लेकर विजयादशमी तक रहती हैं. लेकिन इस बार कई राज्यों में अवकाश की अवधि लगभग 9 दिन तय की गई है. सटीक तारीखें अलग-अलग राज्यों की शिक्षा परिषद के नोटिफिकेशन में दी गई हैं.
पश्चिम बंगाल में भी नवरात्रि से लेकर दशहरा तक स्कूल-कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहते हैं। जो जानकारी आ रही है उसके तहत पश्चिम बंगाल, राजस्थान, उत्तर-प्रदेश में नवरात्रि एवं दशहरा पर्व पर स्कूल-कॉलेजों में अवकाश की जानकारी आ रही है। मध्यप्रदेश एवं कई अन्य राज्यों में भी अवकाश घोषित किए जा रहे है।
कर सकते है कोर्स रिवीजन
इतनी लंबी छुट्टी से स्टूडेंट्स को पढ़ाई के बीच रिफ्रेश होने का मौका तो मिलेगा. लेकिन वे अपनी पढ़ाई का एक बार फिर रिवीजन भी कर सकते है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों के लिए यह समय सेल्फ स्टडी और रिवीजन का बेहतरीन अवसर है। इसके साथ ही अवकाश में आप पर्व को सेलिब्रेट कर सकते है।