MP Policeman Suspended: मध्य प्रदेश के सिवनी में एक व्यापारी के गंभीर आरोपों ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। व्यापारी का दावा है कि पुलिस की एक टीम ने उससे 1.45 करोड़ रुपये लूट लिए। मामले में IG ने TI सहित नौ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है, और CSP के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी चल रही है।
Seoni 9 Policemen Suspended: सिवनी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कानून के रखवाले ही कानून तोड़ते नजर आए। आरोप है कि बंडोल थाने की पुलिस ने गैंग की तरह काम करते हुए एक व्यापारी से 1.45 करोड़ रुपये लूट लिए और उसे धमकाकर भगा दिया। मामले के खुलासे के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। त्वरित कार्रवाई में थाना प्रभारी (TI) समेत नौ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया, जबकि जिले की CSP के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी है।
क्या है पूरा मामला?
आजतक के संवाददाता पुनीत कपूर की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार रात एक व्यापारी कटनी से नागपुर जा रहा था। उसकी गाड़ी में हवाला के 1.45 करोड़ रुपये थे। बंडोल थाने की पुलिस को इसकी भनक लगी। आरोप है कि पुलिस ने सीलादेही के पास व्यापारी की गाड़ी रोकी, 1.45 करोड़ रुपये जब्त किए और उसे धमकाकर पैसे अपने पास रख लिए। व्यापारी को आश्वासन दिया गया कि उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी और फिर उसे जाने दिया गया।
व्यापारी ने की शिकायत
गुरुवार सुबह व्यापारी सिवनी के कोतवाली थाने पहुंचा और अपनी आपबीती सुनाई, जिसके बाद इस सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ। जांच में सिवनी CSP पूजा पांडे की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई। IG प्रमोद वर्मा ने बताया कि 1.45 करोड़ रुपये की लूट के इस मामले में बंडोल TI अर्पित भैरम, CSP के रीडर रविंद्र उइके, ड्राइवर, दो गनर, CSP कार्यालय के दो कांस्टेबल और बंडोल थाने के एक कांस्टेबल को निलंबित किया गया है। साथ ही, CSP पूजा पांडे के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जा रहा है।

