मैहर में सनसनीखेज हत्याकांड: अंध्राटोला में अनीता चौधरी का शव बक्से में मिला, पुलिस जांच में जुटी

Sensational murder in Maihar

Sensational murder in Maihar: मध्य प्रदेश के मैहर जिले के महाराजा नगर अंध्राटोला इलाके में 40 वर्षीय अनीता चौधरी की हत्या का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। रविवार को उनके घर में बंद बक्से से कपड़े में लिपटा हुआ शव बरामद हुआ, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। कमरे में खून के धब्बे और तेज बदबू ने इस हत्याकांड की भयावहता को और बढ़ा दिया।

इसे भी पढ़ें : रीवा में खाद संकट: करहिया मंडी में भगदड़, उमरी में चक्काजाम, किसानों का प्रशासन पर कालाबाजारी का आरोप

जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह अनीता के भाई ने देवीजी चौकी में उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। दिनभर तलाश के बाद कोई सुराग न मिलने पर शाम को वह अपने साले के साथ बहन के घर पहुंचा। घर का दरवाजा बाहर से ताला बंद था। ताला तोड़कर अंदर प्रवेश करने पर कमरे से तेज बदबू आई और बक्से के पास खून के धब्बे दिखाई दिए। शक गहराने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। मैहर थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सतना से डॉग स्क्वॉड व एफएसएल टीम को बुलाया गया। बक्सा खोलने पर उसमें अनीता का शव कपड़े में लिपटा मिला।

रात होने के कारण पुलिस ने शव को बक्से में ही छोड़कर घर को सील कर दिया। सोमवार सुबह पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई शुरू की। प्रारंभिक जांच में घर से कुछ मोबाइल नंबर मिले हैं, जिन्हें पुलिस अहम सुराग मान रही है। इन नंबरों के आधार पर संदिग्धों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। चौकी प्रभारी अरविंद द्विवेदी ने बताया कि हत्या के कारणों और आरोपियों का पता लगाने के लिए हर एंगल से जांच की जा रही है।

बताया गया कि अनीता के पति का 15 साल पहले निधन हो चुका है। उनके दो बेटे मुंबई में रहते हैं, जबकि एक बेटी राजस्थान में बुआ के पास है। अनीता जीविका के लिए सिंदूर की दुकान चलाती थीं और शासकीय जमीन पर बने घर में अकेली रहती थीं। इस सनसनीखेज वारदात ने अंध्राटोला मोहल्ले में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय लोग और परिजन स्तब्ध हैं, और पुलिस पर जल्द से जल्द हत्यारों को पकड़ने का दबाव बढ़ रहा है।

पुलिस ने हत्या को संदिग्ध परिस्थितियों में मानते हुए गहन जांच शुरू कर दी है। मोबाइल नंबरों और कॉल डिटेल्स के विश्लेषण के साथ-साथ आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *