Robbery Incident In Omkareshwar: शुक्रवार सुबह NHDC के अधिकारियों और कॉलोनीवासियों ने मांधाता थाने का घेराव कर गुस्सा जाहिर किया। उनका कहना है कि दो महीने पहले भी चार अधिकारियों के घरों में चोरी हुई थी, जिसकी जांच अभी तक पूरी नहीं हुई। डकैती के अलावा कॉलोनी के चार अन्य मकानों में भी चोरी हुई। ये मकान उन अधिकारियों के हैं, जो रक्षाबंधन के अवसर पर उत्तर प्रदेश, बिहार और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में छुट्टी पर गए हैं।
Robbery Incident In Omkareshwar: ओंकारेश्वर की हाई सिक्योरिटी जोन मानी जाने वाली NHDC कॉलोनी में गुरुवार रात तीन नकाबपोश बदमाश घुस आए। बदमाशों ने एक घर में डकैती की और चार अन्य सूने मकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। शुक्रवार सुबह NHDC के अधिकारियों और कॉलोनीवासियों ने मांधाता थाने का घेराव कर गुस्सा जाहिर किया। उनका कहना है कि दो महीने पहले भी चार अधिकारियों के घरों में चोरी हुई थी, जिसकी जांच अभी तक पूरी नहीं हुई। अब फिर से हुई इस वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
महिला को हथियार की नोंक पर धमकाया, जेवर-नकदी लूटे
ड्यूटी पर गए ड्राइवर धर्मेंद्र तंवर के घर में उनकी पत्नी अनिताबाई और दो छोटे बच्चे मौजूद थे। अनिताबाई ने बताया कि रात में तीन बदमाश घर में घुसे और अलमारी का लॉकर तोड़ने की कोशिश की। विरोध करने पर एक बदमाश ने उनके कंधे पर धारदार हंसिया रखकर धमकाया और कहा, “चुप रहो, वरना बच्चों को काट डालूंगा।” बदमाश अनिताबाई के गले की ज्वेलरी, नथनी और अलमारी में रखी नकदी लेकर फरार हो गए। चोरी हुए मंगलसूत्र में 10 मोती थे, जिसकी कीमत करीब 50 हजार रुपये है, साथ ही 40 हजार रुपये नकद चोरी हुए, जिसमें बच्चों के गुल्लक के पैसे भी शामिल थे।
चार अन्य मकानों में चोरी, नुकसान का आकलन बाकी
डकैती के अलावा कॉलोनी के चार अन्य मकानों में भी चोरी हुई। ये मकान उन अधिकारियों के हैं, जो रक्षाबंधन के अवसर पर उत्तर प्रदेश, बिहार और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में छुट्टी पर गए हैं। इन मकानों में हुए नुकसान का सटीक आकलन तभी हो पाएगा, जब अधिकारी वापस लौटेंगे।
तार फेंसिंग काटकर घुसे बदमाश, सुरक्षा पर सवाल
स्थानीय लोगों के अनुसार, बदमाशों ने कॉलोनी की तारबंदी काटकर घुसपैठ की और धारदार हथियारों से लैस होकर वारदात को अंजाम दिया। यह घटना रात में हुई, जब कॉलोनी में सुरक्षाकर्मी गश्त पर थे। इसके बावजूद बदमाशों की भनक नहीं लगी, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
NHDC अधिकारी बोले- पुलिस की लापरवाही से बुलंद हुए अपराधियों के हौसले
वारदात की सूचना मिलते ही NHDC के अधिकारी मांधाता थाने पहुंचे और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह कॉलोनी एक संवेदनशील और सुरक्षित क्षेत्र है, लेकिन पुलिस की निष्क्रियता के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। अधिकारियों का कहना है कि जब हाई सिक्योरिटी जोन में रहने वाले लोग ही असुरक्षित हैं, तो आम जनता की सुरक्षा का भरोसा कैसे कायम होगा?
कमिश्नर से लेकर एमडी तक के घर, फिर भी चूक
NHDC कॉलोनी में ओंकारेश्वर परियोजना के कमिश्नर, एमडी और विभिन्न स्तर के अधिकारी-कर्मचारी रहते हैं। कॉलोनी में 7 फीट ऊंची बाउंड्रीवॉल पर कटीले तारों की फेंसिंग और सिक्योरिटी गार्ड की गश्त रहती है। इसके बावजूद बदमाश तार काटकर अंदर घुसे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
थाना प्रभारी बोले- जांच जारी, CCTV की कमी बनी रुकावट
मांधाता थाना प्रभारी अनोख सिंधिया ने बताया कि चोरी और डकैती की FIR दर्ज कर ली गई है और एक विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि NHDC को कई बार कॉलोनी में CCTV कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अभी तक कैमरे नहीं लगे हैं, जिससे जांच में मुश्किल हो रही है।