Site icon SHABD SANCHI

मऊगंज: अतरैला गांव में मासूम बच्चों से शराब बिकवाने का सनसनीखेज खुलासा, पुलिस ने की कार्रवाई

Mauganj

Mauganj

Sensational disclosure of making innocent children sell liquor in Mauganj: मऊगंज: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र के अतरैला गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 10-12 साल के मासूम बच्चे अवैध शराब बेचते पकड़े गए हैं। थाना मुख्यालय से मात्र 3 किलोमीटर दूर चल रहे इस गैरकानूनी धंधे की शिकायत अगस्त में सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज की गई थी, लेकिन जांच में केवल खानापूर्ति की गई और रिपोर्ट में दावा किया गया कि कोई मादक पदार्थ नहीं मिला।

इसे भी पढ़ें : रीवा में निजी अस्पताल के सामने पार्किंग में खड़ी कार को जेसीबी ने मारी टक्कर, बानी विवाद की स्थिति

हालांकि, सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस और आबकारी विभाग हरकत में आए। एसडीओपी मऊगंज सची पाठक ने बताया कि वीडियो की जांच थाना प्रभारी को सौंपी गई है और वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

एएसआई पवन अवस्थी ने बताया कि दबिश के दौरान अतरैला गांव में देवा उर्फ हीरालाल साकेत को शराब बेचते पकड़ा गया। उसके कब्जे से 32 पाव देशी शराब और 13 केन पावर कूल बियर जप्त की गई। आरोपी के खिलाफ मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम, 1915 के तहत कार्रवाई की गई है।

इस मामले ने समाज को झकझोर कर रख दिया है, क्योंकि जिन बच्चों के हाथों में किताबें होनी चाहिए थीं, उनके हाथों में शराब की बोतलें थमाई जा रही थीं। यह घटना न केवल अवैध शराब के कारोबार की गंभीरता को उजागर करती है, बल्कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ की भी गंभीर समस्या को सामने लाती है।

Exit mobile version