MP: ग्वालियर में डिटॉल साबुन में ब्लेड मिलने का सनसनीखेज मामला, बच्चे का गाल कटा

dettol soap

Blade in Dettol Soap in Gwalior: ग्वालियर के आनंद नगर बहोड़ापुर में सोमवार शाम 10 साल के बच्चे द्वारा नहाने के लिए डिटॉल साबुन इस्तेमाल करने पर चेहरे में तेज चुभन महसूस हुई। साबुन घिसते समय उसके गाल में कट लग गया और खून बहने लगा। इस मामले में मंगलवार को उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज कराई गई।

Blade in Dettol soap: ग्वालियर के आनंद नगर बहोड़ापुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। सोमवार शाम 10 साल के बच्चे अंश तोमर को नहाने के लिए डिटॉल साबुन इस्तेमाल करने पर चेहरे में तेज चुभन महसूस हुई। साबुन घिसते समय उसके गाल में कट लग गया और खून बहने लगा। बच्चे ने तुरंत परिजनों को बुलाया। पिता अंगद सिंह तोमर बाथरूम पहुंचे तो देखा कि साबुन के अंदर ब्लेड थी।

इस मामले में मंगलवार को अंगद सिंह ने उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज कराई। घटना के बाद उन्होंने मोहित किराना स्टोर पर जाकर साबुन के बारे में बताया, जहां से 21 मई को 10 रुपये के 10 डिटॉल साबुन खरीदे गए थे। दुकानदार मोहित ने आश्चर्य जताते हुए साबुन बदलकर दूसरा साबुन दिया, लेकिन घर लौटकर जब उस साबुन को पानी में लगाया गया तो उसमें भी ब्लेड निकली।

पिता ने जताई गंभीर चिंता

अंगद सिंह ने राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (1915) पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज की है। उनका कहना है कि साबुन में ब्लेड होने से उनके बच्चे की जान को गंभीर खतरा हो सकता था। उन्होंने उपभोक्ता फोरम से सख्त कार्रवाई की मांग की है और कहा कि यदि उचित कार्रवाई नहीं हुई तो वह कोर्ट का रुख करेंगे।

मोहित किराना स्टोर का पक्ष

दुकानदार मोहित ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि डिटॉल जैसे ब्रांड के साबुन में ब्लेड हो सकती है। उन्होंने तुरंत साबुन बदलकर ग्राहक को दूसरा साबुन दिया, लेकिन उसमें भी ब्लेड निकलने की बात ने उन्हें हैरान कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *