MP: ठेकेदार को ब्लैकमेल कर लूटने का सनसनीखेज मामला, दोस्त ने रची साजिश

mp news

Gwalior News: ठेकेदार को उसके ही दोस्त ने एक युवती से मिलवाने के बहाने बुलाया और फिर उसे ब्लैकमेल कर लूट लिया गया। यह घटना 2 अगस्त 2025 की रात करीब 8 बजे की है। ठेकेदार विवेक शर्मा अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से इंद्रप्रस्थ गार्डन (गोला का मंदिर चौराहा) के पास एक युवती को लिफ्ट देने पहुंचे थे। यह मुलाकात उनके कथित दोस्त सोनू गुर्जर के कहने पर हुई थी।

Gwalior Hindi News: जयपुर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में एक ठेकेदार को फिल्मी अंदाज में जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने की घटना सामने आई है। ठेकेदार को उसके ही दोस्त ने एक युवती से मिलवाने के बहाने बुलाया और फिर उसे ब्लैकमेल कर लूट लिया गया। पुलिस ने इस मामले में तीन युवतियों और दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

घटना 2 अगस्त की रात करीब 8 बजे की है

यह घटना 2 अगस्त 2025 की रात करीब 8 बजे की है। ठेकेदार विवेक शर्मा अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से इंद्रप्रस्थ गार्डन (गोला का मंदिर चौराहा) के पास एक युवती को लिफ्ट देने पहुंचे थे। यह मुलाकात उनके कथित दोस्त सोनू गुर्जर के कहने पर हुई थी। जैसे ही युवती गाड़ी में बैठी, कुछ ही देर बाद गोवर्धन कॉलोनी के पास दो अन्य युवतियां और दो युवक भी गाड़ी में सवार हो गए। इसके बाद पहली युवती ने विवेक पर दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाकर धमकाना शुरू कर दिया।

हाइवे पर ले जाकर की गई लूट

आरोपियों ने ठेकेदार को नेकर हाइवे पर मानसी ढाबे के पास ले जाकर 5 लाख रुपये की मांग की। वहां सोनू गुर्जर पहले से मौजूद था। ठेकेदार से जबरन 60 हजार रुपये नकद, उनका मोबाइल और स्कॉर्पियो की चाबी छीन ली गई। इसके बाद सभी आरोपी एक अन्य कार में सवार होकर फरार हो गए। विवेक ने परिजनों को सूचना दी और रविवार को गोला का मंदिर थाने पहुंचकर सोनू गुर्जर सहित अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज की।

दोस्ती का बनाया जाल

विवेक शर्मा, जो महाराजपुरा शताब्दीपुरम ब्लॉक में रहते हैं और मिट्टी-मुरम डालने का ठेका लेते हैं, ने पुलिस को बताया कि उनकी मुलाकात सोनू गुर्जर से 6-7 महीने पहले हुई थी। सोनू ने ट्रैक्टर ड्राइवरी के लिए संपर्क किया था, लेकिन विवेक ने मना कर दिया। इसके बाद समय-समय पर मुलाकातें होती रहीं और दोस्ती हो गई। सोनू ने विवेक को युवती से मिलवाने की बात कही थी, जिसे विवेक ने ठुकरा दिया था।

युवती को पहचान वाली बताकर बुलाया

विवेक ने बताया कि 2 अगस्त की रात सोनू ने फोन कर कहा कि उनकी पहचान की एक युवती इंद्रप्रस्थ गार्डन के पास खड़ी है और उसे लिफ्ट देकर छोड़ दें, क्योंकि वह किसी जरूरी काम में व्यस्त है। विवेक ने बात मान ली और युवती को अपनी स्कॉर्पियो (MP07-ZX-9142) में बिठा लिया। रास्ते में युवती ने गोवर्धन कॉलोनी के पास अपनी कथित दीदी और अन्य लोगों को बुलाने के लिए गाड़ी रुकवाई। इसके बाद दो युवतियां और दो युवक गाड़ी में सवार हो गए और दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाकर धमकाना शुरू कर दिया।

थाने में शिकायत दर्ज

विवेक ने अपने दोस्तों को फोन कर मदद मांगी, लेकिन आरोपियों ने उनका फोन और पैसे छीन लिए। घटना के बाद विवेक ने परिजनों की मदद से दूसरी चाबी मंगवाकर घर पहुंचे और रविवार को थाने में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *