बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले से एक सनसनी खेज वारदात सामन आ रही है। जानकारी के तहत बैहर थाना क्षेत्र में युवती की सड़क पर गला रेत कर हत्या किए जाने से सनसनी फैल गई। युवती की हत्या के पीछे एक तरफा प्यार में पागल युवक की करतूत सामने आ रही है। पुलिस इस हत्या मामले की पूरी जांच कर रही है।
मौत का वीडियों वायरल
युवती के मौत के बाद इसका वीडियों तेजी के साथ सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें उसकी लाश सड़क पर खून से लथपथ देखी जा रही है। उसके समीप ही एक चाकू और युवक भी मिला है। जिससे माना जा रहा है कि उक्त चाकू से युवती की गला काट कर हत्या की गई है। इस हत्या की घटना के बाद मौके पर ग्रामीण एवं पुलिस पहुची है। युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
युवती की हुई पहचान
यह पूरी घटना बालाघाट के बैहर थाना क्षेत्र की है। मृतिका का नाम रितु भंडारकर पिता रविशंकर भंडारकर बताया जा रहा है। मृतिका आमगांव की और युवक मोतीनाला का रहने वाला बताया जा रहा है। घटना के बाद मौके पर भीड़ लग गई। वहीं ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बैहर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
