Site icon SHABD SANCHI

चित्रकूट के पहाड़ पर एक ही फंदे से चचेरे भाई-बहन का लटकता शव मिलने से सनसनी

चित्रकूट। एमपी के सतना जिला अंतर्गत चित्रकूट में नाबालिग चचेरे भाई बहन का एक ही रस्सी से लटकता हुआ शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है। सूचना पर पहुची पुलिस शव को पीएम के लिए अस्पताल ले गई। यह घटना बरौंधा थाना अंतर्गत आने वाले आदिवासी बाहुल्य ग्राम कुठिला पहाड़ के जंगल से सामने आ रही है। घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया। पुलिस के मुताबिक किशोरी की पहचान राधा मवासी पिता ददुवा मवासी एवं किशोर की पहचान देशराज मवासी पिता राम कमोद मवासी के रूप में की गई है। प्रथम दृष्टा में पुलिस का मानना है कि दोनों ने पहाड़ पर एक ही फंदे से फांसी लगाकर सुसाइड किया है, हांलाकि पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।

चचेरे भाई-बहन है मृतक

बताया जा रहा है कि मृतक किशोर-किशोरी सगे चचेरे भाई-बहन है। उनके मौत का कारण अभी स्पष्ट नही हो पाया है। तो वही मौत की पीछे असली वजह क्या है इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है। मृतकों के पास न तो कोई सुसाइड नोट मिला है और न ही कोई ठोस कारण अभी तक सामने आया है। पुलिस परिजनों का बयान दर्ज करेगी। पुलिस की जांच के बाद ही मौत का असली वजह सामने आएगी। वही इस घटना से गांव के लोग भी स्तब्ध है।

Exit mobile version