Gwalior News: ग्वालियर में जीवाजी यूनिवर्सिटी में रैगिंग का मामला सामने आया है. यहां जूनियर छात्रों ने आरोप लगया है कि सीनियर्स ने उन्हें डांस करने को कहा, लेकिन जब उन्होंने मना कर दिया तो उनके साथ मारपीट की गई.
Gwalior News in Hindi: ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय में छात्रों से रैगिंग का मामला सामने आया है. यूनिवर्सिटी के मैनेजमेंट संस्थान में बीबीए व एमबीए छात्र के बीच जमकर मारपीट हुई. बीबीए छठवें सेमेस्टर के छात्र हिमांशू भदौरिया व एमबीए दूसरे सेमेस्टर के छात्र प्रियांशू राजावत के बीच मारपीट होने के बाद छात्रों ने विरोध प्रदर्शन भी किया. बताया गया है कि बीबीए के छात्र हिमांशू ने मैनजेमेंट संस्थान की एचओडी डॉ. स्वर्णा परमार को आवेदन देकर कहा कि एमबीए के सीनियर छात्र ने उसे कपड़े उतारकर ‘उई अम्मा’ गाने पर डांस करने के लिए कहा था, लेकिन उसने ऐसा करने से जब इनकार कर दिया तो सीनियर ने उसे पिटाई कर दी. छात्र ने एमबीए के छात्र अनुज राजावत समेत पांच छात्रों पर मारपीट करने के आरोप लगाए.
छात्राओं का कहना है कि मैनेजमेंट संस्थान का माहौल खराब है
रैगिंग की शिकायत करने गई छात्राओं का कहना है कि मैनेजमेंट संस्थान का माहौल खराब है. ऐसे छात्रों पर जीवाजी विश्वविद्यालय प्रशासन कड़ी कार्रवाई करे. बताया गया है कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे प्रॉक्टर प्रो. एसके सिंह, ज्वाइंट प्रॉक्टर डॉ. नवनीत गरुड़, डॉ. निमिषा जादौन, डॉ. स्वर्णा का कहना था कि अभी कोई भी आवेदन उनके पास नहीं आया है. बीबीए छात्र द्वारा दिया गया आवेदन रजिस्ट्रार कार्यालय को भेज दिया है. इस मामले मे फिलहाल विश्वविद्यालय का कोई भी अधिकारी कैमरे के सामने बोलने को तैयार नहीं हैं, जबकि पीड़ित जूनियर स्टूडेंट दहशत में हैं.
विश्वविद्यालय प्रशासन ने क्या कहा?
रजिस्ट्रार अरुण चौहान का कहना हैं कि छात्रों के बीच हुए विवाद के मामले की जानकारी प्रॉक्टोरियल बोर्ड व एचओडी से जानकारी लेने के बाद कार्रवाई होगी.