Site icon SHABD SANCHI

मारा गया लश्कर का सीनियर कमांडर मोहम्मद कारी और उसका साथी

mohammad kaari

mohammad kaari

Encounter in Rajouri: राजौरी में मुठभेड़ दूसरे भी चली. बुधवार सुबह 10 बजे शुरू हुई मुठभेड़ रात सात बजे तक जारी रही. अंधेरा होने के कारण नौ घंटे बाद गोलाबारी बंद कर दी गई थी. लेकिन सुरक्षा बलों ने दोनों दहशतगर्दों पर घेरा डाले रखा.

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है. कारी पाकिस्तान का नागरिक है, जो कई आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है. लेकिन 1 साल से राजौरी में सक्रिय था. जानकारी के मुताबिक दोनों आतंकियों को जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को फिर से जिंदा करने के लिए भेजा गया था. मारे गए दोनों आतंकी IED बनाने में और उसके संचालन में माहिर थे. इसके अलावा दोनों ही गुफाओं में छिपने के साथ-साथ एक्सपर्ट स्नाइपर भी थे.

5 जवान शहीद हुए

बता दें कि गुरुवार को मुठभेड़ के दौरान एक जवान शहीद हो गया. इससे पहले बुधवार को दो कप्तान समेत चार सैन्यकर्मी बलिदान हो गए और दो जवान घायल हुए थे. नागरिकों को बचाते हुए सुरक्षाबलों पर अचानक आतंकियों ने हमला कर दिया। महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा में जवानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दे दिया। इस ऑपरेशन में पांच सुरक्षाकर्मी वीरगति को प्राप्त हुए और दो घायल हुए हैं.

जानकारी के अनुसार रविवार की शाम इलाके में दो आतंकियों के मौजूद होने की सूचना के बाद सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवान चार दिन से तलाशी अभियान चला रहे थे. सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि ब्रेवी क्षेत्र में किसी घर में दो बंदूकधारी संदिग्ध छुपे हैं. इसके बाद बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन में खोजी डॉग के अलावा ड्रोन से भी तलाशी ली जा रही थी.

सीआरपीएफ ने अपने कोबरा कमांडो भी आतंकियों की तलाश में उतारे थे. बुधवार सुबह सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में घुसे आतंकियों को ढूंढ निकाला फिर दोनों ओर से गोलाबारी शुरू हो गई. सैन्य सूत्रों से पता चला कि घिरे हुए दोनों आतंकियों को ढेर करने के लिए अतिरिक्त सैन्य बल बुलाए गए थे.

2023 में दस जवान शहीद हुए

1 जनवरी 2023: राजौरी के डांगरी गांव में दो विदेशी आतंकियों की फायरिंग और IED ब्लास्ट में अल्पसंख्यक समुदाय के सात लोग मारे गए थे. इनमें दो नाबालिक थे.

20 अप्रैल 2023: पुंछ जिले की मेंढार तहसील के भट्टा दुरियन इलाके में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया, जिसमें सेना के पांच जवान शहीद हुए थे और एक जवान घायल हो गया था.

5 मई 2023: राजौरी के कांडी में आतंकियों ने IED ब्लास्ट किया जिसमें सेना के पांच पैरा कमांडो शहीद हुए थे.

18 जुलाई 2023: पुंछ जिले की सुरनकोट तहसील के सिंधारा टॉप इलाके में सुरक्षाबलों ने चार पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया।

Exit mobile version