APSU रीवा में तुलसीदास जयंती पर रामायण शोध पीठ द्वारा संगोष्ठी का हुआ आयोजन

Seminar organized by Ramayana Research Chair on Tulsidas Jayanti in APSU Rewa

Seminar organized by Ramayana Research Chair on Tulsidas Jayanti in APSU Rewa: अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा में रामायण शोध पीठ द्वारा 31 जुलाई को गोस्वामी तुलसीदास जयंती के अवसर पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। पर्यावरण जीवविज्ञान सभागार में आयोजित इस संगोष्ठी का विषय “गोस्वामी तुलसीदास जी का रचना संसार” था, जिसमें विशेषज्ञों ने उनके साहित्यिक योगदान पर विचार साझा किए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलगुरु राजेंद्र कुमार कुडरिया ने की। मुख्य अतिथि प्रो. अवधेश पांडेय, पूर्व सचिव, तुलसी अकादमी, संस्कृति विभाग, मध्य प्रदेश शासन, भोपाल रहे। विशिष्ट अतिथियों में डॉ. सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी, सेवानिवृत्त आचार्य, शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, रीवा, और प्रो. सुरेंद्र सिंह परिहार, कुलसचिव, APSU, शामिल थे। संगोष्ठी का समन्वय डॉ. अतुल कुमार तिवारी, विभागाध्यक्ष, पर्यावरण जीवविज्ञान विभाग, और नलिन कुमार दुबे, नोडल अधिकारी, रामायण शोध पीठ, ने किया। यह आयोजन गोस्वामी तुलसीदास के साहित्यिक और सांस्कृतिक योगदान को रेखांकित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर साबित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *